छत्तीसगढ़

सुधार के लिए समय देने के बाद खनिज संस्थानों पर जांच जारी

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सभी क्रेशर मालिकों के साथ 28 जनवरी को बैठक कर उन्हें आवास एवं पर्यावरण सहित अन्य सभी कानूनों, आदेशों, नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए थे। सुधार कार्य करने के लिए लगभग माह भर का समय देने के बाद, नगरीय और पंचायत चुनाव सम्पन्न होने पर कलेक्टर ने सभी माइनिंग संबंधी स्थानों का जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कलेक्टर के निर्देश पर विगत दिनों जिले के विभिन्न क्षेत्रों पर स्वीकृत उत्खनिपट्टा अनुज्ञापत्र का राजस्व एवं खनिज अमला द्वारा सघन जांच किया गया। तहसील सारंगढ़ अंतर्गत ग्राम टिमरलगा एवं गुडेली में स्वीकृत खनिज चूना पत्थर भंडारण एवं खदानों का निरीक्षण किया गया जांच के दौरान खनिज नियमानुसार अनियमितता एवं उल्लंघन पाए जाने के फल स्वरुप 01 क्रशर को कारण बताओ नोटिस एवं 01 खदान मेसर्स मनोज सिंह ग्राम टिमरलगा में सीलबंद की कार्यवाही की गई। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सारंगढ़ के द्वारा तहसील बरमकेला में स्वीकृत भण्डारण राधिका मिनरल्स का जांच किया गया।

 

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिलाईगढ़ के द्वारा तहसील बिलाईगढ़ क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण दौरान अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण में संलिप्त 03 मशीन एवं 04 वाहनों को जप्त कर थाना भटगाव, थाना बिलाईगढ़ एवं मशीनों को ग्राम कोटवार के सुरक्षार्थ में दिया गया है। यह कार्यवाही छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 तथा छत्तीसगढ़ खनिज खनन, परिवहन एवं भण्डारण नियम 2009 के तहत् की गयी। तहसील सरसीवा के अंतर्गत ग्राम सोहागपुर डुरूमगढ़ एवं खपरीडीह मे स्वीकृत खनिज चूना पत्थर भंडारण क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान संचालनकर्ता के द्वारा स्वीकृत क्षेत्र में अनियमितता एवं उल्लंघन पाए जाने के फल स्वरुप मेसर्स राज राजेश्वरी क्रशर उघोग सोहागपुर को सीलबंद की कार्रवाई की गई तथा जप्त खनिज को खदान मुंशी के सुपुर्दगी में दिया गया। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। ग्राम खपरीडीह में स्वीकृत भण्डारण मेसर्स संदीप स्टोन क्रशर स्थल का निरीक्षण किया गया तथा छत्तीसगढ़ खनिज खनन, परिवहन एवं भण्डारण नियम 2009 के तहत् अनियमिता एवं शर्तों के उल्लंघन फलस्वरुप कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इस तरह कुल 04 स्वीकृत क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें 01 खदान एवं 01 क्रशर पर सीलबंद की कार्यवाही कर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण की प्रभावी रोकथाम हेतु निरंतर कार्यवाही खनिज विभाग द्वारा की जा रही है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button