सिरगिट्टी पुलिस का एक्शन मोड: देर रात तक वाहन चेकिंग, अपराधियों में हड़कंप!

“हमारा लक्ष्य बिलासपुर को अपराध मुक्त और सुरक्षित बनाना है। जनता की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और हम इसके लिए हर संभव कदम उठाएंगे।” –एसपी रजनेश सिंह
बिलासपुर। सिरगिट्टी पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही है। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ,सीएसपी
नेतृत्व थाना प्रभारी राजनीश और सिरगिट्टी पुलिस की टीम ने में देर रात तक बूम्बार चौक सहित पूरे क्षेत्र में व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान अनावश्यक रूप से घूमने वालों को रोका गया और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ की गई।

पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ रही चोरी, नशाखोरी और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना था। अभियान के तहत सट्टा, जुआ, अवैध शराब बिक्री और कबाड़ के अवैध कारोबार की भी जांच की गई। पुलिस की लगातार कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली है।

जनता में बढ़ा पुलिस पर भरोसा
इस सख्त अभियान के बाद सिरगिट्टी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और आम नागरिक पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सिरगिट्टी पुलिस जिस तरह से अपराध और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है, उससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत होगी और लोग खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे।
सिरगिट्टी पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाया जा सके।
Live Cricket Info