छत्तीसगढ़

रायपुर में डॉक्टर से साइबर ठगी, फर्जी APK फाइल से 6 लाख पार

रायपुर । रायपुर में एक डॉक्टर साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया। ठगों ने उसके सेविंग अकाउंट के साथ ही फिक्स्ड डिपॉजिट से भी रकम पार कर दी। डॉक्टर के मुताबिक उसके मोबाइल पर ठगों ने APK फाइल भेजी थी। जिसे डॉक्टर ने टच कर डाउनलोड कर लिया था। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। डॉक्टर ने शिकायत में कहा कि, 27 फरवरी को एक मॉल में मूवी देख रहा था इसी दौरान मेरी मोबाइल में OTP आना शुरू हुआ। करीब 30 ओटीपी मोबाइल नंबर पर आए और पैसे कटने लगे।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सेविंग और FD मिलाकर कुल 6 लाख रुपए से ज्यादा निकल चुके हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, डॉ सतीश राजपूत समता कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं। उनका इंडसइंड बैंक जीई रोड ब्रांच में खाता है। 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच उनके मोबाइल पर एक लिंक आया। इसमें इंडसइंड KYC APK लिखा था। जिसे टच करने से वो डाउनलोड हो गया।​

 

ये APK फाइल एक एप्लीकेशन होता है जिसे मोबाइल में डाउनलोड करवाने के बाद हैकर मोबाइल को हैक कर लेते हैं।​ ऐसा ही रायपुर में डॉक्टर के केस में हुआ है। डॉक्टर भी शिकायत में बताया कि, 27 फरवरी को वो मॉल में पिक्चर देखने गए थे। इस दौरान बैंक से एक के बाद एक ओटीपी आने लगे। ये OTP किसी से शेयर भी नहीं किए गए फिर अकाउंट से पैसे कटने लगे।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button