ChhattisgarhINDIAघोटालाछत्तीसगढ़बड़ी ख़बररायपुर

छत्तीसगढ़ में आयकर का बड़ा एक्शन! दो दिग्गज कंपनियों की 45 करोड़ की कर चोरी का पर्दाफाश

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है! महावीर कोल वॉशरीज प्राइवेट लिमिटेड (MCWPL) और मधुसूदन अग्रवाल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (MAPPL) के खिलाफ बैकटूबैक सर्वे में ₹45 करोड़ की कर चोरी उजागर हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, MCWPL के निदेशक ने 30 करोड़ और MAPPL के संचालकों ने 25.10 करोड़ की कर चोरी स्वीकार की है। दोनों कंपनियों को तगड़ी फटकार लगाते हुए 15 मार्च तक क्रमशः 10 करोड़ और 8.5 करोड़ का अग्रिम कर जमा करने का निर्देश दिया गया है, साथ ही अतिरिक्त दंड भी लगाया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कैसे हो रही थी कर चोरी?

जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं! कंपनियां—
कैश सेल्स को छुपाकर टैक्स बचा रही थीं।
स्टॉक की हेराफेरी कर असली कमाई छिपाई गई।
नकद लेन-देन को बैंकिंग सिस्टम से बाहर रखकर बड़ी रकम को टैक्स नेटवर्क से दूर रखा गया।
बेहिसाबी आय से की गई अचल संपत्तियों में भारी इन्वेस्टमेंट भी सामने आया।

आयकर विभाग का सख्त रुख!

आयकर अधिनियम की धारा 133(A)(1) के तहत इस सर्वे के दौरान कंपनियों के इंटरकंपनी ट्रांजेक्शन, आय शिफ्टिंग और अप्रमाणित व्यय जैसे कई गड़बड़झाले उजागर हुए हैं। इस हाईप्रोफाइल जांच की मॉनिटरिंग प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (CCIT) अपर्णा करन और प्रमुख आयकर आयुक्त (PCIT) प्रदीप हेडाऊ कर रहे हैं।

  CG:– कुएं से निकलने लगा पेट्रोल, बाल्टियां लेकर पहुंचे लोग, वहीं पुलिस ने इलाके को किया सील

आयकर विभाग का कहना है कि इस कार्रवाई का मकसद राजस्व की लूट पर लगाम लगाना है और यह जांच अभी जारी रहेगी। यानी आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं!

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button