ChhattisgarhINDIAरायपुर

छत्तीसगढ़ में IT का बड़ा एक्शन रामा पावर स्टील और BMS ग्रुप पर छापा तिजोरियों में छुपा था काला धन

रायपुर | छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स विभाग ने एक बार फिर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर कारोबारी जगत में हड़कंप मचा दिया है। मंगलवार सुबह जब लोग चैन की नींद सो रहे थे, तभी रायपुर, जगदलपुर और रायगढ़ में IT अधिकारियों की टीम ने रामा पावर एंड स्टील और BMS ग्रुप के दफ्तरों और ठिकानों पर धावा बोल दिया। छापेमारी इतनी बड़ी थी कि करीब 100 अधिकारी और हथियारों से लैस पुलिसबल इसमें शामिल था। बड़े उद्योगपति जांच के घेरे में आयकर विभाग की इस गुप्त जांच का निशाना बने रामा ग्रुप के संजय गोयल और BMS ग्रुप के श्यामलाल सोमानी। ये दोनों कारोबारी स्टील, कोल्ड स्टोरेज, होटल-बार और वेंडिंग मशीनों के धंधे में गहरी पैठ रखते हैं। सूत्रों के मुताबिक, करोड़ों के काले धन की हेराफेरी और भारी नकद लेनदेन को लेकर ये कार्रवाई की गई। सुबह-सुबह छापे, हर कोने में IT की नजर सूत्रों की मानें तो रायपुर में 7 जगदलपुर में 4 और रायगढ़ में 1 ठिकाने को खंगाला गया। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड, नकद रकम और लॉकर सील कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि विभाग को गुप्त सूत्रों से बड़ी जानकारी मिली थी, जिसके बाद ये छापा पड़ा। काले धन की परतें खुलेंगी? जांच अधिकारियों का कहना है कि ये छापेमारी एक-दो दिन और जारी रह सकती है। दोनों व्यापारिक समूहों के वित्तीय लेन-देन की बारीकी से जांच की जा रही है और संबंधित अधिकारियों को जल्द ही पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है। बिजनेस वर्ल्ड में हड़कंप इस बड़ी कार्रवाई से छत्तीसगढ़ का उद्योग जगत दहशत में आ गया है। व्यापारी वर्ग में खलबली मची हुई है कि आगे और कौन इस जांच के निशाने पर आ सकता है! क्या इस कार्रवाई से छत्तीसगढ़ के कारोबारी नेटवर्क की कोई और परतें भी खुलेंगी? अब सबकी नजर IT विभाग की अगली चाल पर टिकी है!

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button