हनी सिंह से बने माहिर… पहचान छिपाते-छिपाते ‘भयानक इश्क’ में पड़ गए ‘मैनिएक’ सिंगर, खुद कबूली ये बात

पंजाबी सिंगर और रैपर हनी सिंह काफी बड़ा नाम हैं. हालांकि, कुछ वक्त पहले तक वो लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हो गए थे, लेकिन अब उन्होंने धमाकेदार कमबैत किया है. सिंगर की कमबैक की खबर आते ही उनकी चर्चा में काफी इजाफा हो गया. पिछले साल उन्होंने अपने इतने लंबे वक्त तक गायब रहने की वजह का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि उन्होंने बाइपोलर डिसऑर्डर के चलते सभी चीजों से दूरी बना ली थी, लेकिन अब सब सही है. कुछ वक्त पहले एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपने लव लाइफ के बारे में भी बात की है.
हनी सिंह ने पिछले साल अपने एल्बम ग्लोरी के साथ लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटोरी हैं. उन्हीं में से एक गाना उन्होंने हाल ही में रिलीज किया है, जिसका टाइटल मेलिएक है. इस गाने को तो कई सारे लोगों ने खूब पसंद किया है, लेकिन वहीं गाने में भोजपुरी लाइन को कई लोगों ने अश्लील भी बताया है. सिंगर की बात करें, तो उन्होंने पिछले साल अपनी एक डॉक्यूमेंट्री भी रिलीद की थी, जिसका टाइटल यो यो हनी सिंह फेमस था. इसमें उन्होंने कई सारी अनसुनी बातों के बारे में खुलासा किया था.
लव लाइफ पर की बात
कुछ वक्त पहले हनी सिंह कॉमेडियन तन्मय भट्ट के साथ एक पॉडकास्ट में नजर आए थे. इस दौरान और भी कॉमेडियन वहां मौजूद थे. जहां पर उन्होंने अपनी डॉक्यूमेंट्री के बारे में बात की थी. इस दौरान जब उनसे उनकी लव लाइफ के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने काफी मजेदार रिप्लाई दिया. सवाल था कि क्या आप अभी सिंगल हैं, तो उन्होंने जवाब देते हुए नहीं कह दिया. इसके बाद से उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में सभी के सामने खुलकर बात की.
नाम बदलकर किया डेट
हनी सिंह ने कहा कि इंडियन आर्टिस्ट होने के नाते किसी को डेट करना काफी मुश्किल है, क्योंकि आपको ये नहीं पता रहता कि सामने वाला आपकी वजह से आपके साथ है, या फिर आपके स्टारडम की वजह से है. आगे उन्होंने कहा कि इसी चीज से बचने के लिए मैंने कई सारी जगह अपनी पहचान छिपाई और उस दौरान अपना नाम माहिर कर लिया. हनी सिंह ने बताया कि कई बार वो इस चीज में सक्सेसफुल रहे हैं और उन्होंने 2,3 महीने बाद अपनी असल पहचान बताई है. आखिर में उन्होंने कहा कि खैर अब मैंने ये सब छोड़ दिया है, क्योंकि मैं अब भयानक इश्क में हूं. हनी सिंह के तलाक की बात की जाए, तो साल 2023 में शालिनी तलवार के साथ हो गई. दोनों ने साल 2011 में शादी की थी. हनी सिंह ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में भी शालिनी से शादी की बात बताई है.
Live Cricket Info