सीएमएचओ कार्यालय में एडवांस में साइन करते है अधिकारी कर्मचारी, कलेक्टर का फरमान दस बजे ऑफिस आना जरूरी

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सीएमएचओ कार्यालय में कुछ लोगों की मनमानी चरम पर है। कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले इस कदर बुलंद है कि दैनिक उपस्थित पंजी में एडवांस में साइन कर रहे हैं। इससे उन्हें यह लाभ हो रहा है कि यदि ऐसे अधिकारी कर्मचारी अगले दिन ऑफिस नहीं आते है तो भी उन्हें पूरी तनख्वाह मिलती है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में डीपीएम के पद पर प्रिया कंवर और डीएएम अनिता कुर्रे से पूरा ऑफिस कांप रहा है। सीएमएचओ डॉ यू एल कौशिक भी उनके कारनामों पर अपनी पूरी सहमति देते हुए आंख मूंदे हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक मिल बांट कर खाने की होड मची है। जिसके चलते अफसर बेलगाम हो गए हैं। हालत इतनी खराब हो चुकी है कि 12 मार्च को अगले दिन यानी 13 मार्च की साइन कर चुके हैं।
यह पहला मौका नहीं है इसके पहले भी अनेक लोगों ने एडवांस साइन करके शासन को चुना लगाया है।
जिला मुख्यालय से कई कई दिन गायब रहने के बाद भी बड़े मजे से अपनी पूरी तनख्वाह ले रहे हैं और काम के नाम पर ऑपरेटरों के भरोसे हैं।
बताया जा रहा है कि सीएमएचओ डॉ यू एल कौशिक भी इन मामलों से अवगत होने के बाद भी उन्हें पूरा संरक्षण दे रहे हैं।
इधर धमतरी जिले के नए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने सुबह दस बजे सभी को कार्यालय आने का फरमान सुनाया है। लेकिन अधिकारी कर्मचारियों में कलेक्टर का भय नहीं रहा। जिसके कारण कर्मचारी एडवांस में साइन कर रहे हैं।
Live Cricket Info