छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिविल जज जूनियर डिवीजन तक के 188 न्यायाधीशों के जारी किए तबादला आदेश


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बड़े पैमाने पर न्यायाधीशों के तबादला आदेश जारी किए हैं। आठ अलग-अलग आदेश जारी कर कुल 188 न्यायाधीशों के तबादले किए गए हैं। जारी आदेश में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से लेकर सिविल जज जूनियर डिवीजन तक कुल 188 जजों के ट्रांसफर हुए हैं। चार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चार सीजेएम रैंक के जज,60 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादले हुए हैं। 33 सीनियर सिविल जजों के भी तबादला आदेश जारी किए गए है। 87 सिविल जज जूनियर डिवीजन के भी तबादले हुए हैं। सूरजपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोविंद नारायण जांगड़े को बस्तर (जगदलपुर) का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। किरण चतुर्वेदी प्रेसिडिंग ऑफीसर छत्तीसगढ़ स्टेट वक्फ ट्रिब्यूनल रायपुर को कोंडागांव जिले का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। राजनांदगांव की फैमिली कोर्ट की जज विनीता वार्नर को सूरजपुर का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। दुर्ग के फैमिली कोर्ट की प्रधान न्यायाधीश गिरिजा देवी मरावी को मुंगेली का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। जगदलपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार ठाकुर को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार विजिलेंस बनाया गया है।