अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन का शिकंजा, 10 ट्रैक्टर और 1 हाईवा जब्तबिना दस्तावेजों के रेत का किया जा परिवहन,

मुंगेली ।कलेक्टर मुंगेली के सख्त निर्देश पर प्रशासन ने मनियारी नदी में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। तहसील सरगांव के ग्राम सल्फा में तहसीलदार अतुल वैष्णव, नायब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय और राजस्व, पुलिस तथा माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 10 ट्रैक्टर और 1 हाईवा को जब्त किया।

कार्रवाई के दौरान ये वाहन पुल के नीचे अवैध रूप से रेत का उत्खनन, भंडारण और परिवहन करते पाए गए। अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच की गई, लेकिन वाहन चालकों के पास रेत परिवहन या उत्खनन का कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं मिला। मौके पर सभी गाड़ियों को जब्त कर थाना प्रभारी सरगांव की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया।
अवैध रेत माफियाओं में मचा हड़कंप
प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया। अवैध रेत उत्खनन में लिप्त ट्रैक्टर चालकों और संचालकों को भागने का भी मौका नहीं मिला। पुलिस और माइनिंग विभाग की संयुक्त सतर्कता ने रेत माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी
तहसीलदार अतुल वैष्णव ने कहा कि क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी। बिना वैध दस्तावेजों के रेत परिवहन करने वाले वाहनों को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Live Cricket Info