ChhattisgarhINDIA

रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 7 साल से फरार PACL चिटफंड घोटाले के 2 आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिया बड़ी सफलता को अंजाम

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

रतनपुर पुलिस ने देशभर में 70,000 करोड़ के चिटफंड घोटाले में शामिल सात साल से फरार दो बड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी न केवल रतनपुर पुलिस के लिए बल्कि हजारों निवेशकों के लिए भी राहत की खबर है, जिनके खून-पसीने की कमाई इस घोटाले में डूब गई थी।
क्या है पूरा मामला 2018 में रतनपुर थाना में अनिल मधुकर निवासी खैरखुंडी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि PACL बीमा वित्तीय कंपनी ने निवेशकों को 5 साल में रकम दोगुनी करने और ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए, लेकिन बाद में रकम वापस नहीं किया। अकेले रतनपुर क्षेत्र में ही 1,449 निवेशकों से 4.27 करोड़ रुपये की ठगी हुई थी।

कौन हैं गिरफ्तार आरोपी
1. गुरमित सिंह (60 वर्ष) – निवासी मौर्या इन्क्लेव, नार्थ वेस्ट दिल्ली
2. सुब्रतो भट्टाचार्य (64 वर्ष) – निवासी साउथ सिटी, गुरुग्राम, हरियाणा पुलिस को सूचना मिली कि ये दोनों आरोपी पहले से जिला जेल में बंद हैं, जिसके बाद थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और माननीय न्यायालय से अनुमति लेकर दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में इनकी संलिप्तता स्पष्ट हो गई, जिसके बाद इन्हें बिलासपुर न्यायालय में पेश किया गया।

थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान की अगुवाई में बड़ी कामयाबी इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी को सफल बनाने में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में सहायक उपनिरीक्षक उदयभान सिंह,आरक्षक संजय यादव और विजेंद्र रात्रे ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के कुशल नेतृत्व और तेज़ कार्रवाई की वजह से ही इतने सालों से फरार आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। इससे पहले भी वह कई बड़े अपराधों का खुलासा कर चुके हैं और पुलिसिंग में उनकी विशेष पकड़ मानी जाती है। 70,000 करोड़ का घोटाला – पूरे देश में फैला था जाल पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि PACL कंपनी ने पूरे भारत में करीब 70,000 करोड़ रुपये का निवेश कराया था। इस घोटाले में कंपनी के कई अन्य डायरेक्टर पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें –
✔ निर्मल सिंह भंगू (मुख्य मास्टरमाइंड)
✔ त्रिलोचन सिंह उर्फ तरलोचन
✔ अनिल चौधरी लेधा
✔ सिकंदर सिंह ढिल्लन
✔ जोगिंदर टायगर
अब गुरमित सिंह और सुब्रतो भट्टाचार्य की गिरफ्तारी से इस घोटाले की तह तक जाने में मदद मिलेगी।

  हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी पं. के.के. दुबे का दो टूक जवाब – अब्दुल रहमान को हिंदू-मुस्लिम के नाम पर बदनाम करने वाले असली अधर्मी

क्या निवेशकों को मिलेगा उनका पैसा?
PACL चिटफंड घोटाले में लाखों लोगों की गाढ़ी कमाई फंसी हुई है। पुलिस की इस कार्रवाई से उन्हें न्याय की उम्मीद जगी है। अब देखना यह है कि क्या इन दोषियों से निवेशकों के पैसे की वसूली संभव होगी?

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button