Chhattisgarhछत्तीसगढ़जांजगीरबड़ी ख़बर

अब तो चुनाव भी खत्म! फिर क्यों नहीं हो रहा जाज्वल्यदेव महोत्सव? विधायक ने लिखा जिला प्रशासन को पत्र

जांजगीरचांपा। जिले की सांस्कृतिक और कृषि क्षेत्र की शान जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला इस साल चुनावी आचार संहिता की वजह से समय पर नहीं हो सका। हर साल आयोजित होने वाला यह भव्य आयोजन सिर्फ लोक संस्कृति को सहेजता है, बल्कि किसानों के लिए कृषि क्षेत्र के नवाचारों का बड़ा मंच भी है। अब जब प्रदेश के अन्य जिलों में सभी बड़े आयोजन हो रहे हैं, तो जांजगीरचांपा के लोग सवाल उठा रहे हैं – “यहां के आयोजन पर रोक क्यों?”

विधायक व्यास कश्यप ने लिखा जिला प्रशासन को पत्र

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जांजगीरचांपा विधायक व्यास कश्यप ने अप्रैल माह में महोत्सव के आयोजन के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव जिले की पहचान को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में सहायक रहा है और इसे जल्द से जल्द आयोजित किया जाना चाहिए।

किसानों को मेले का इंतजार

एग्रीटेक कृषि मेला हर साल जिले के किसानों के लिए नई तकनीकों, आधुनिक उपकरणों और नवीन कृषि अनुसंधानों से जुड़ने का बड़ा अवसर होता था। यहां कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जाता था, जिससे किसानों को उन्नत खेती के तरीकों की जानकारी मिलती थी। लेकिन इस बार महोत्सव के होने से किसान निराश हैं।

  C.G news:– टीका लगाने के बाद दो नवजात शिशुओं की हुई मौत,पांच बच्चों को जिला अस्पताल किया गया रेफर,पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने लिया जायजा

स्थानीय कलाकारों और सांस्कृतिक प्रेमियों में नाराजगी

इस महोत्सव के मंच पर हर साल स्थानीय और राज्य स्तरीय कलाकारों को अपनी कला दिखाने का मौका मिलता था। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ लोकगीत और नृत्य के कार्यक्रम होते थे। लेकिन इस बार कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का मौका ही नहीं मिल सका, जिससे उनमें भी नाराजगी है।

प्रशासन कब लेगा फैसला?

अब सवाल ये है कि जब चुनाव संपन्न हो चुके हैं और प्रदेश के अन्य जिलों में सभी बड़े आयोजन हो रहे हैं, तो जांजगीर-चांपा में इस महोत्सव को लेकर देरी क्यों हो रही है? जिले के लोग मांग कर रहे हैं कि प्रशासन तुरंत इस पर निर्णय ले और जल्द से जल्द आयोजन की घोषणा करे।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button