छत्तीसगढ़

Raigarh Police: पूंजीपथरा पुलिस ने छह स्थानों पर की एक साथ की रेड, लाखों का अवैध कबाड़ सामान जब्त

● तीन ट्रक, एक आईचर वाहन और ढाबा पीछे रखा करीब 12 लाख रूपये का 41.5 टन अवैध कबाड़ की जप्ती ।

रायगढ़, 26 मार्च, । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, जुआ-सट्टा और कबाड़ के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना के बीट प्रणाली मजबूत करने बीट आरक्षकों की अहम बैठक लेकर उन्हें सड़क दुर्घटनाओं एवं अपराध पर अंकुश लगाने व आसूचना संकलन सुदृढ करने के निर्देश दिए गए हैं । इस संबंध में थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाने के कर्मचारियों का बीट विभाजन कर कर्मचारियों के आसूचना संकलन को परखा जा रहा है ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इसी कड़ी में पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीट प्रणाली को मजबूत करते हुए बीट आरक्षकों को अपराध नियंत्रण और सूचना संकलन के निर्देश दिए। बीट आरक्षकों द्वारा क्षेत्र में अवैध कबाड़ कारोबार की सूचना मिलते ही डीएसपी अनिल विश्वकर्मा और थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कल शाम छह स्थानों पर एक साथ दबिश दी। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध कबाड़ जब्त किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

आरोपियों से लाखों का कबाड़ जब्त-

  1. राजेश उरांव (45 वर्ष) – पूंजीपथरा स्थित बिन्नी ढाबा के पीछे से 1 टन लोहे-टीने का कबाड़, कीमत ₹25,000।
  2. शैय्यद अली (30 वर्ष) – बिन्नी ढाबा के पीछे से 2 टन कबाड़, कीमत ₹50,000।
  3. गुफ्रान अंसारी (24 वर्ष) – माजदा ट्रक (CG13AV 3986) में 5.3 टन कबाड़, कीमत ₹1,25,000।
  4. भूपेंद्र लहरे (29 वर्ष) – 06 चक्का ट्रक (CG04NR 6293) में 11.2 टन कबाड़, कीमत ₹3,92,000।
  5. जुनेद अहमद (24 वर्ष) – 12 चक्का ट्रक (CG13AH 1068) में 11.9 टन कबाड़, कीमत ₹2,90,000।
  6. रतनदास महंत (35 वर्ष) – 06 चक्का आईचर (CG04 JD 5794) में 10 टन कबाड़, कीमत ₹3,00,000।
    पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 5 से 10/2025 के तहत धारा 35 (क) बीएनएसएस एवं 303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है।
  BREAKING NEWS:मिलने के बहाने प्रेमिका को खदान बुलाया, फिर प्रेमी ने चाचा संग मिलकर किया गैंगरेप…

पुलिस की सतर्कता से बड़ा खुलासा –

इस कार्रवाई में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में उपनिरीक्षक विजय एक्का, सहायक उपनिरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक नंदसाय कंवर, राम प्रसाद यादव, राधेश्याम कमल, विनीत तिर्की, लोमेश सिंह, आरक्षक अभिषेक द्विवेदी, ओमप्रकाश तिवारी और उमाशंकर भगत शामिल थे।

पुलिस की यह सख्त कार्रवाई अवैध कबाड़ कारोबारियों के लिए कड़ा संदेश है। पूंजीपथरा पुलिस द्वारा अवैध शराब और कबाड़ के विरूद्ध अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा ताकि जिले में अवैध गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button