तहसील-परिसर में पेयजल की व्यवस्था न होने से लोग परेशान बाहर से पानी खरीदकर बुझा रहे प्यास परिसर में लगी बोर खराब


बिलासपुर / बेलगहना तहसील में पेयजल की व्यवस्था न होने से परिसर में आने जाने वाले लोगों को प्यास बुझाने के लिए बाहर के दुकानों पर जाना पड़ रहा है। परिसर में एक हैंडपंप लगा है लेकिन सब खराब होकर पड़ा हुआ है। बेलगहना तहसील में रोजाना 100 से अधिक लोग समस्याओं का समाधान करने के लिए आते हैं
प्यासे घूम रहे वकील
बेलगहना तहसील परिसर में इलाके के दूर दराज के गांवों से पक्षकारों के अलावा अन्य कार्यों से काफी संख्या में लोग तहसील-परिसर में पेयजल की व्यवस्था न होने से लोग परेशान:बाहर से पानी खरीदकर बुझा रहे प्यास,परिसर में लगी बोर खराब आते हैं। इनके अलावा काफी संख्या में अधिवक्ता व कर्मी भी तहसील परिसर में मौजूद रहते हैं। गर्मी का सीजन शुरू हो गया लेकिन परिसर में पेयजल की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गया है।

हैंडपंप खराब तहसील परिसर में पेयजल की सुचारु ब्यवस्था नही अभी गर्मी का सीजन शुरू हुआ है इसके पूर्व हैंडपंप,पूरी तरह खराब हो गया। इससे तहसील परिसर में पेयजल की किल्लत पैदा हो गयी है।
बाहर से पानी खरीदने को मजबूर, इस संबंध में वकील राजेश तिवारी ने बताया कि गर्मी का सीजन शुरू हो गया। लेकिन तहसील परिसर पेयजल के लिए लगाए गये हैंडपंप काफी दिनों से खराब पड़ा है। तहसील के अधिकारी उसका मरम्मत नहीं करा रहे है। इससे लोगों को पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। ताज्जुब की बात है कि तहसील कर्मी बोतलबंद पानी मंगाकर अपना प्यास बुझा रहे हैं।
गुरुवार को तापमान करीब 42 डिग्री पर पहुंच गया। ऐसे में लोगों को पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है। ग्रामीण ने बताया वह कोंचरा से आए है तहसीलदार साहब का इंतजार कर रहे हैं। बच्चे व हमें प्यास लगी लेकिन आसपास कहीं पर प्याऊ नजर नहीं आई। अधिक प्यास लगने पर रुपए खर्च कर पानी खरीदना पड़ा।
ग्रामीण नहीं पी सकते खरीदकर पानी
वही योगेश,ओमप्रकाश, संजु, कामनी, ने बताया वे लोग तहसील कार्यालय काम के लिए आए थे तहसीलदार का इंतजार करते हुए उन्हें प्यास लगी तो पीने का पानी नहीं मिला। हम मजदूरी कर पेट पालते हैं इसलिए होटलों या दुकान से पानी खरीद कर पीना संभव नहीं है।
बेलगहना तहसील के तहसीलदार अभिषेक राठौर ने बताया कि उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही खराब हैंडपंप का मरम्मत कराकर पेयजल की समस्या का समाधान कराया जाएगा कार्यालय परिसर में मटके भी रखे जाएंगे। जिससे आने वाले लोगों को ठंडा पानी मिल सके।
Live Cricket Info