ChhattisgarhINDIAरायपुर

सुशासन तिहार को लेकर मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को लिखा पत्र 8 अप्रैल से तीन चरणों में 31 मई तक मनाया जाएगा सुशासन तिहार

सुशासन तिहार को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टरों को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने सुशासन तिहार के चरणों और इसके उद्देश्य की जानकारी दी है। प्रत्येक चरण में होने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी सीएम ने दी है।

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुशासन तिहार को लेकर प्रदेश के कलेक्टरों को पत्र लिखा है। तीन पेज में अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने बताया है कि प्रदेश में सुशासन की स्थापना को लेकर सरकार द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। शासन प्रशासन के प्रत्येक स्तर पर शासकीय कामकाज में पार दर्शिता आए, शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, इसका लाभ  समाज के उन सभी वर्गों को तत्परता से मिले जिनके लिए योजनाएं संचालित की जा रही है,इसको लेकर शासन प्रशासन स्तर पर प्रभावी पहल किया जा रहा है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now


इसी कड़ी में सुशासन तिहार 2025 संचालित करने का निर्णय लिया गया है। उसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करना सुनिश्चित करना,शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना, तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता,जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है।

  Chhatisgarh Mansoon session 2024:– ओपीएस के 20 हजार करोड़ रुपए केंद्र से मिलना है बाकी, एनपीएस की जगह यदि गलती से एनपीएस भर दिया गया हो तो क्या होगा विकल्प, 2018 में शासकीय सेवक माने गए कर्मचारियों के लिए बोले वित्त मंत्री....

सुशासन तिहार 2025 का आयोजन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस तिहार को सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने के लिए विस्तृत दिशा– निर्देश जारी किए जा रहे हैं एवं एक पोर्टल बनाया जा रहा है। प्रत्येक जिले की परंपराओं ,आवश्यकताओं और परिस्थितियों के अनुसार नवाचार भी किए जा सकते हैं। जिससे यह तिहार अधिक जनोपयोगी और प्रभावशाली बनें। पढ़िए मुख्यमंत्री द्वारा कलेक्टरों को लिखा पत्र….

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button