छत्तीसगढ़

रायगढ़-ओडिशा में वारदात कर भागा शातिर वाहन चोर को कोतवाली पुलिस दबोचा

● आरोपी की गिरफ्तारी से एक ऑटो और दो एक्टिवा चोरी का खुलासा, पुलिस की चोरी मशरूका बरामद

रायगढ़, 5 अप्रैल, । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस शहर में सक्रिय वाहन चोर गिरोहों की धरपकड़ में लगातार मुस्तैदी दिखा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में गठित टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन वाहन चोरियों में शामिल शातिर आरोपी प्रदीप डोंगरे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी न सिर्फ रायगढ़, बल्कि ओडिशा के बलांगीर जिले में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार था, जिसकी पतासाजी में पुलिस कई महीनों से लगी थी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 

कोतवाली थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 और 2024 में दर्ज वाहन चोरी के तीन अलग-अलग अपराध क्रमांक 420/2023 धारा 379 भादवि (एक्टिवा CG13AQ0841, जिला अस्पताल से), अपराध क्रमांक 311/2024 धारा 379 भादवि (APE सिटी ऑटो CG13W6671, शीतला मंदिर, कोतरारोड से) और अपराध क्रमांक 425/2024 धारा 305(A), 331(4) बीएनएस (एक्टिवा CG15DP8807 व पर्स, रामभांठा क्षेत्र से) के संबंध में आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी बीच जानकारी मिली कि उड़ीसा के थाना लुईसिंघा पुलिस द्वारा एक चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी आकाश नंद ने अपने मेमोरेंडम में रायगढ़ में उक्त वाहन चोरियों को प्रदीप डोंगरे के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया है। जप्त वाहन में से एक एक्टिवा CG15DP8807 की पुष्टि भी रामभांठा चोरी की गई स्कूटी से हुई।

  अरपा भैंसाझार बैराज के गार्डनों में गंदगी की भरमार,सफाई के अभाव में गार्डनों की हालत बदतर

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने कल दोपहर बापूनगर क्षेत्र में दबिश देकर फरार आरोपी प्रदीप डोंगरे को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने तीनों घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया और बताया कि वर्ष 2023 में जिला अस्पताल परिसर से नीले रंग की एक्टिवा CG13AQ0841 और एक व्यक्ति से ₹13,500 नकद चोरी की थी। वहीं वर्ष 2024 में अपने साथी आकाश नंद के साथ मिलकर शिव शीतला मंदिर (कोतरारोड) क्षेत्र से APE City ऑटो CG13W6671 तथा रामभांठा क्षेत्र के एक मकान से एक्टिवा CG15DP8807 और पर्स (जिसमें ₹500, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस CG13AX4986, वोटर आईडी और पेन कार्ड थे) चोरी किए थे। आरोपी ने चोरी की रकम को खर्च कर देना बताया।

 

आरोपी प्रदीप डोंगरे पिता डाल गुंजन डोंगरे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पंडरानी, थाना लुईसिंघा, जिला बलांगीर (उड़ीसा) हाल निवास बापूनगर रायगढ़ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर कल शाम जेल भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई है। वहीं उसका फरार साथी आकाश नंद की तलाश जारी है, जिसकी पतासाजी के लिए थाना कोतवाली द्वारा मुखबिर सक्रिय किए गए हैं।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक संजय नाग, प्रधान आरक्षक दिलीप भानु, श्रीराम साहू तथा हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही। कोतवाली पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ शहर में हो रही वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने में कारगर साबित हुई, बल्कि अंतर्राज्यीय आपराधिक गठजोड़ को तोड़ने की दिशा में भी बड़ी सफलता है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button