चोरमा पुल के पास चल रहा था महुआ का खेल! कच्ची शराब के साथ तस्कर धराया

चोरमा पुल के पास चल रहा था आरोपी इलाके में खुलेआम ग्राहकों की तलाश कर रहा था,
बिलासपुर/तखतपुर। जिले में नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। तखतपुर पुलिस ने चोरमा पुल के पास दबिश देकर 19 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी इलाके में खुलेआम ग्राहकों की तलाश कर रहा था, लेकिन मुखबिर की सटीक सूचना पर उसका खेल खत्म हो गया।

गिरफ्त में आया आरोपी परमानंद मानिकपुरी (40 वर्ष) ग्राम देवतरा का रहने वाला है। पुलिस ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया और शराब जब्त कर ली।
ये कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। एएसपी अर्चना झा, एसडीओपी नूपूर उपाध्याय और थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर की टीम ने ताबड़तोड़ एक्शन लिया।
पुलिस ने आरोपी पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।
Live Cricket Info