ChhattisgarhINDIAबड़ी ख़बरबिलासपुर

ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर अवनीश शरण आए एक्शन में रोड किनारे डंप 70 ट्रैक्टर अवैध रेत जब्त

बिलासपुर: कलेक्टर अवनीश शरण आए एक्शन में रोड किनारे डंप 70 ट्रैक्टर अवैध रेत जब्त बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर ग्राम घुटकू में छापामार शैली में कार्रवाई कर 70 ट्रैक्टर डंप किए गए अवैध रेत को जब्त किया गया। राजस्व, खनिज और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।

गौरतलब है कि कलेक्टर को ग्रामीणों ने वीडियो भेजकर मामले की शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने एसडीएम तखतपुर को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम शिवकुमार कंवर के मार्गदर्शन में मौके पर दलबल के साथ टीम पहुंचकर जांच की। पाया गया कि घुटकू निवासी कुलदीप लोनिया द्वारा अरपा नदी से अवैध रूप से खनन कर सिंगारबाड़ी में डंप किया गया है। उसने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। लिहाजा लगभग 70 ट्रैक्टर (210 घन मीटर) रेत को जब्त कर पंचनामा तैयार किया गया। खनिज अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की गई।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

गहरी नींद में जिला प्रशासन : मौज में खनन माफिया, बेलगहना तहसील छेत्र के अरपा नदी से अवैध रूप से खनन कर किया स्टॉक – खबर जल्द 

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button