सर्व ब्राह्मण परिषद की व्यवस्था को लेकर हुई बैठक आयोजत

भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर दो दिनों का होगा कार्यक्रम

पेंड्रा। जिले के सर्व ब्राह्मण परिषद पेंड्रा के द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव मनाने के लिए व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित किया गया था। जिसमें कार्यक्रम की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई थी। यह बैठक हनुमान मंदिर अंजनी वाटिका पेंड्रा में रखी गई थी। इस बैठक में भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव मनाने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। वही इस बैठक में सर्व ब्राह्मण परिषद विप्र समाज के लोगो ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें इस बैठक में व्यवस्था को लेकर चर्चा करने के साथ ही व्यवस्था सौंपी गई है।

जहां अलग-अलग व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही इस वर्ष भी भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर 30 अप्रैल 2025 को पूजन किया जाएगा। वहीं 03 मई 2025 को महिलाओं बच्चों के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें महिला एवं बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता बच्चों के लिए नृत्य गायन की प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। साथ ही पुरस्कार वितरण दिया जाएगा। वहीं शोभायात्रा 04 मई 2025 को शोभायात्रा एवं प्रसाद भोजन कार्यक्रम रखा गया है। वही इस बैठक के अवसर पर प्रमुख रूप से सर्व ब्राह्मण परिषद के पवन त्रिपाठी, आदित्य पांडेय, श्रीकांत चतुर्वेदी, डॉ मृत्युंजय शर्मा, उपेंद्र तिवारी, ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी, उज्जवल तिवारी, महेश मिश्रा, शिवशंकर तिवारी, सचिन तिवारी, विकास शर्मा, देवेंद्र अग्निहोत्री, अवनीश पाण्डेय, प्रमोद शर्मा गज्जू, धनंजय शर्मा, सूर्यकांत चतुर्वेदी, राकेश तिवारी, जय त्रिपाठी, अक्षय तिवारी, गुरुदत्त मिश्रा, संदीप दुबे, सहित विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे।।।
Live Cricket Info