Chhattisgarhआयोजनछत्तीसगढ़बड़ी ख़बररायपुर

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश एस. सिंह को मिला ‘डी.पी. चौबे स्मृति जनसंपर्क पुरस्कार’जनसंपर्क दिवस पर PRSI रायपुर का भव्य आयोजन, पत्रकारिता और जनसंचार के दिग्गज हुए सम्मानित

रायपुर, 22 अप्रैल। जनसंपर्क और मीडिया के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित करने हेतु पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) रायपुर चैप्टर द्वारा आयोजित 38वें राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस समारोह में इस वर्ष The Hitavada रायपुर के समाचार संपादक एवं वरिष्ठ खोजी पत्रकार मुकेश एस. सिंह कोडी.पी. चौबे स्मृति जनसंपर्क पुरस्कारसे सम्मानित किया गया। यह आयोजन 21 अप्रैल को एनआईटी रायपुर कैंपस स्थित गोल्डन टावर सभागार में भव्यता के साथ संपन्न हुआ।

तीन दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय मुकेश एस. सिंह को यह सम्मान उनकी निर्भीक,

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

विश्लेषणात्मक और जनहितकारी रिपोर्टिंग के लिए प्रदान किया गया। उन्होंने महादेव ऑनलाइन सट्टा, शराब घोटाला, CGPSC भर्ती घोटाला जैसे हाईप्रोफाइल मामलों की खोजी रिपोर्टिंग के माध्यम से शासनप्रशासन को कटघरे में खड़ा किया और जनता की आवाज़ को प्रमुखता दी। उनकी लेखनी आमजन और नीतिनिर्माताओं के बीच संवाद की प्रभावशाली कड़ी बनी है।

डी.पी. चौबे स्मृति पुरस्कार, मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित पत्रकार

और शहीद आईपीएस अधिकारी विनोद कुमार चौबे के पिता स्व. डी.पी. चौबे की स्मृति में स्थापित है, जो पत्रकारिता में आदर्श, शौर्य और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल माने जाते हैं।

सम्मानित हुए कई अन्य जनसंपर्क व मीडिया दिग्गज

इस समारोह में राज्य के जनसंपर्क विभाग, प्राइवेट सेक्टर, मीडिया हाउस और शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े आठ अन्य विशिष्ट हस्तियों को भी विभिन्न राष्ट्रीय स्मृति पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इनमें शामिल हैं:

सौरभ शर्मा (उपसंचालक, जनसंपर्क) — पं. स्वराज्य प्रसाद त्रिवेदी स्मृति पुरस्कार

नसीम अहमद (उपसंचालक, जनसंपर्क) — बबन प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार

एस.के. रूप (सम्पादक, सम्यक क्रांति) — रमेश नैयर स्मृति पुरस्कार

डॉ. कीर्ति सिसोदिया (सीपॉज़िटिव वेब पोर्टल, रायपुर) — इरा झा स्मृति पुरस्कार

सत्येश भट्ट (जनसंपर्क अधिकारी, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय) — परितोष चक्रवर्ती स्मृति पुरस्कार

  टिकट बंटवारे के साथ ही फूटे विरोध के स्वर,सिर्फ एक ब्राह्मण महिला प्रत्याशी को टिकट दे सामान्य वर्ग को थमाया लॉलीपॉप,विरोध शुरू

विजय वाजपेई (डिप्टी हेड, एक्सटर्नल अफेयर्स, BALCO) — रामशंकर अग्निहोत्री स्मृति पुरस्कार

विचार मंच पर एआई, जनसंपर्क और पत्रकारिता का मिला संगम

समारोह में एनआईटी रायपुर के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रोफेसर डॉ. दिलीप सिंह सिसोदिया नेएआई और जनसंपर्क की भूमिकाविषय पर गहन व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि “AI मानवीय संवेदनाओं का विकल्प नहीं, बल्कि उनका सशक्तिकरण है। AI जनसंपर्क पेशेवरों के लिए सहायक औज़ार बन सकता है, लेकिन संवेदनशीलता और रणनीति अब भी इंसान के हिस्से की ज़िम्मेदारी है।

मुख्य अतिथि वरुण सखाजी श्रीवास्तव (डिप्टी एग्जीक्यूटिव एडिटर, IBC-24) ने कहा किपत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं बल्कि एक सामाजिक दायित्व है।
गेस्ट ऑफ ऑनर सुश्री शुचि मिश्रा (हेडपीआर एंड कम्युनिकेशन, BALCO) ने तकनीक और सच्चाई को जनसंपर्क की बुनियाद बताया।

विशिष्ट अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति

समारोह की गरिमा को और भी ऊंचा किया डॉ. प्रतीक पांडे (अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड), समाजसेवी श्रीमती निघत परवीन खान, वरिष्ठ पत्रकार मनीष वोरा, मौलाना गौहर अली, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के साहिल हुसैन, युवा शिया विद्वान कैफ़ अब्बास, पैनासोनिक इंडिया के रिज़वान हैदर, रायपुर के कारोबारी फ़िरोज़ ख़ान ने।

आयोजन में भावपूर्ण समर्पण

कार्यक्रम का संचालन विकास शर्मा (जनसंपर्क अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल) ने किया। स्वागत भाषण PRSI रायपुर चैप्टर के चेयरमैन डॉ. शाहिद अली ने दिया। आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार गिरीश मिश्रा, सचिव डॉ. कुमार सिंह तोप्पा, कोषाध्यक्ष डॉ. दानेश्वरी संभाकर, और अन्य वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी, साहित्यकार पत्रकार उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्विष्णु देव साय ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए जनसंपर्क और पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button