
रतनपुर, बिलासपुर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रतनपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए देशी प्लेन शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 52 पाव देशी प्लेन शराब जिसकी अनुमानित कीमत 4,160 रुपये आंकी गई है, तथा घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की एक्टीवा स्कूटी जप्त की गई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान तुलेश कश्यप, पिता स्व. नरेश कश्यप, उम्र 23 वर्ष, निवासी भेड़ीमुड़ा, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। बताया गया है कि आरोपी पूर्व में भी शराब से संबंधित मामलों में जेल जा चुका है।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार की गई, जिन्होंने जिले में नशे के खिलाफ कठोर कदम उठाने के आदेश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान ने एक विशेष टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
दिनांक 24 अप्रैल 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति लखराम शराब भट्ठी से बिना नंबर की सफेद स्कूटी में भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब लेकर बिक्री हेतु जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने ग्राम नवापारा रतनपुर पुल के पास घेराबंदी कर स्कूटी को रोका। इस दौरान स्कूटी पर पीछे बैठा व्यक्ति भागने में सफल रहा, जबकि स्कूटी चला रहे तुलेश कश्यप को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के साथ-साथ सहायक उप निरीक्षक कौशल खुंटे, आरक्षक आकाश डोंगरे, देवानंद चंद्राकर, संजय यादव एवं नरेश पोर्ते का विशेष योगदान रहा।
Live Cricket Info