Chhattisgarhछत्तीसगढ़रायपुर

धर्म पूछकर चलाई गई गोलियां मानवता पर हमला: स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी– रायपुर प्रवास के दौरान कहा, आतंकी हमले के खिलाफ देश एकजुट, राजनीति से ऊपर उठने का वक्त

रायपुर। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्से और दुख की लहर है। दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे देश के वरिष्ठ संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने इस घटना को मानवता पर सीधा हमला बताया। उन्होंने कहा कि “धर्म पूछकर गोली चलाने वाले आतंकियों की विकृत मानसिकता न केवल निंदनीय है, बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए खतरे की घंटी है।

इस वक्त देश को राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होने की जरूरत है।”

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

स्वामी ब्रह्मचारी ने कहा कि पहलगाम की घटना ने पूरे राष्ट्र को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे समय में राजनीतिक दलों को मतभेद भुलाकर सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कियह समय कूटनीतिक बयानबाजी का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता को मज़बूत करने का है।

प्रधानमंत्री की तत्परता पर बोले स्वामी


स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की। उन्होंने कहा, “घटना की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री ने अपनी विदेश यात्रा बीच में ही रद्द कर देश लौटने का निर्णय लिया। यह लोगों के प्रति उनकी संवेदनशील भावना को दर्शाता है।

‘राजनीति बाद में, अभी देश के साथ खड़े हों’
देशवासियों से संयम और धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए स्वामी ब्रह्मचारी ने कहा कि इस वक्त भावनाओं को भड़काने के बजाय एकजुटता दिखाने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि “अभी राजनीति करने का समय नहीं है, अभी देश के साथ खड़े होने का समय है।”

  CG : news:ये मां अपनी आपबीती किसे बताए, बेटे ने जो किया वो…. इस थाना क्षेत्रमे घटी घटना ने माँ बेटे के रिश्ते को किया शर्मशार

उन्होंने अंत में कहा कि अब वक्त गया है जब भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व को धर्म के नाम पर हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button