शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करने वाले आरक्षक को एसपी ने निलंबित किया

मुलाहिजा मे पुष्टि होने पर निलंबित

30 अप्रैल को सरस्वती शोरूम कवर्धा के संचालक के द्वारा एक वर्दी धारी व्यक्ति को नशे की हालत में आम जनता एवं स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार एवं वाद विवाद करने की सूचना पर तस्दीक हेतु थाना कवर्धा में पदस्थ दो आरक्षकों को मौके पर भेजा गया। वहां आरक्षक क्रमांक– 126 अभिषेक लकड़ा को सरस्वती शो रुम के बाहर शराब नशे की हालत में आम जनता एवं राहगीरों से अभद्रता पूर्वक व्यवहार और दुर्व्यवहार करता पाया गया। जिसे थाना लाकर आरक्षक का जिला अस्पताल कवर्धा में मुलाहिजा करवाया गया। डॉक्टर द्वारा मुलाहिजा रिपोर्ट में आरक्षक–126 अभिषेक लकड़ा को अत्यधिक मात्रा में शराब सेवन करना लेख किया गया है।

आरक्षक द्वारा पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहते हुए वर्दी धारण कर बिना कारण शो रुम संचालक स्टॉफ एवं आम नागरिकों के साथ अभद्र व्यवहार प्रदर्शित कर कर्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता एवं उद्दंडता को प्रदर्शित किया है। उक्त कृत्य के लिए आरक्षक–126 अभिषेक लकड़ा को एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई ने निलंबित कर दिया है।
Live Cricket Info