ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़निलंबितबड़ी ख़बरबिलासपुर

Shakti News:– अवैध शराब के साथ पकड़ी गई महिला को लेनदेन कर बिना कार्यवाही के छोड़ा,चौकी प्रभारी समेत तीन को एसपी ने किया निलंबित

Shakti News:– पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा अवैध शराब विक्रेता महिला को पकड़ने के बाद बिना कार्यवाही के छोड़ देने के मामले में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की है। साथ ही जांच के भी निर्देश दिए गए है।

Shakti सक्ती। अवैध शराब के साथ पकड़ी गई महिला को चौकी प्रभारी ने बिना कोई कार्यवाही किए छोड़ दिया। मामले में जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने चौकी प्रभारी एएसआई समेत मामले में संलिप्त तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबन के अलावा तीनों के खिलाफ जांच के निर्देश दिए गए है। एसपी के द्वारा की गई निलंबन की इस कार्यवाही से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। मामला अड़भाड़ चौकी क्षेत्र का है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अडभाड़ पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी के पद पर सहायक उप निरीक्षक हीराराम सांवरा पदस्थ थे। उन्होंने और प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र कंवर तथा आरक्षक दीपक साहू द्वारा बीस मई को चौकी क्षेत्र से अवैध शराब बेचने वाली एक महिला को हिरासत में लिया था। शराब तस्कर महिला को तीनों पुलिसकर्मियों ने मिलीभगत कर बिना किसी कार्यवाही के थाने से ही छोड़ दिया। इसकी कोई लिखापढ़ी भी नहीं की। एसपी अंकिता शर्मा को इस बात की लिखित शिकायत की गई।

  Rs 43 lakh fake recruitment scam busted in Bilaspur; 3 arrested for duping man on promise of govt jobs

तीनों पुलिसकर्मियों पर आबकारी के प्रकरण में पैसों के लेनदेन से संबंधित लिखित आरोप प्राप्त होने पर एसपी अंकिता शर्मा ने इसका परीक्षण करवाया। प्राप्त जानकारी एवं प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता का प्रदर्शन पाए जाने पर, पुलिस अधीक्षक द्वारा इन सभी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है तथा प्रारंभिक जांच के आदेश भी जारी किए हैं।

कार्यवाही के साथ ही एसपी अंकिता शर्मा ने पुलिस कर्मियों को यह संदेश दे दिया है कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के प्रति अपनाई गईशून्य सहिष्णुता अर्थात जीरो टॉरलेंस के तहत लिया गया है।

निलंबित पुलिसकर्मी:–

  1. सहायक उप निरीक्षक एएसआई हीरा राम सावरा
    1. प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र कंवर
    2. आरक्षक दीपक साहू
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button