
Shakti News:– पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा अवैध शराब विक्रेता महिला को पकड़ने के बाद बिना कार्यवाही के छोड़ देने के मामले में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की है। साथ ही जांच के भी निर्देश दिए गए है।
Shakti सक्ती। अवैध शराब के साथ पकड़ी गई महिला को चौकी प्रभारी ने बिना कोई कार्यवाही किए छोड़ दिया। मामले में जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने चौकी प्रभारी एएसआई समेत मामले में संलिप्त तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबन के अलावा तीनों के खिलाफ जांच के निर्देश दिए गए है। एसपी के द्वारा की गई निलंबन की इस कार्यवाही से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। मामला अड़भाड़ चौकी क्षेत्र का है।

अडभाड़ पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी के पद पर सहायक उप निरीक्षक हीराराम सांवरा पदस्थ थे। उन्होंने और प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र कंवर तथा आरक्षक दीपक साहू द्वारा बीस मई को चौकी क्षेत्र से अवैध शराब बेचने वाली एक महिला को हिरासत में लिया था। शराब तस्कर महिला को तीनों पुलिसकर्मियों ने मिलीभगत कर बिना किसी कार्यवाही के थाने से ही छोड़ दिया। इसकी कोई लिखापढ़ी भी नहीं की। एसपी अंकिता शर्मा को इस बात की लिखित शिकायत की गई।
तीनों पुलिसकर्मियों पर आबकारी के प्रकरण में पैसों के लेन–देन से संबंधित लिखित आरोप प्राप्त होने पर एसपी अंकिता शर्मा ने इसका परीक्षण करवाया। प्राप्त जानकारी एवं प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता का प्रदर्शन पाए जाने पर, पुलिस अधीक्षक द्वारा इन सभी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है तथा प्रारंभिक जांच के आदेश भी जारी किए हैं।
कार्यवाही के साथ ही एसपी अंकिता शर्मा ने पुलिस कर्मियों को यह संदेश दे दिया है कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के प्रति अपनाई गई “शून्य सहिष्णुता अर्थात जीरो टॉरलेंस के तहत लिया गया है।
निलंबित पुलिसकर्मी:–
- सहायक उप निरीक्षक एएसआई हीरा राम सावरा
- प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र कंवर
- आरक्षक दीपक साहू
Live Cricket Info