Bilaspur news:– पत्रकार और उसके पिता पर हमला करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस, लगवाई उठक बैठक


Bilaspur news: बिलासपुर।सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कतियापारा इलाके में शुक्रवार रात उस समय अफरातफरी मच गई जब घर के सामने शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने एक पत्रकार और उसके बुजुर्ग पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी युवक न सिर्फ गालियाँ देते रहे, बल्कि पत्रकार के घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला किया और चाकू लहराते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में ही पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें घटनास्थल पर जुलूस की शक्ल में घुमाकर कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई। इसके बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पत्रकार ने घर के बाहर शराब पीने से किया था मना

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पत्रकार शेखर गुप्ता एक दैनिक समाचार पत्र में फोटो जर्नलिस्ट हैं। शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे वे अपने कार्यस्थल से घर लौटे तो देखा कि कुछ युवक उनके घर के सामने बाइक खड़ी कर शराब पी रहे हैं और खाली बोतलें घर के दरवाजे में फेंक रहे हैं। जब शेखर गुप्ता ने विरोध किया और उन्हें वहाँ से हटने को कहा, तो आरोपी गाली-गलौज करने लगे। पत्रकार के समझाने पर वे और उग्र हो गए और मारपीट शुरू कर दी।
घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला, पिता को पीटते हुए सीने पर चढ़ गए

मारपीट से बचने के लिए पत्रकार घर के अंदर भागे, लेकिन आरोपी युवक लाठी-डंडे लेकर पीछे-पीछे घर में घुस आए। उन्होंने पत्रकार को बुरी तरह पीटा। इसी दौरान पत्रकार के पिता अशोक गुप्ता बीच-बचाव करने आए तो बदमाशों ने उन्हें भी लात-घूंसों और डंडों से जमकर पीटा और बुजुर्ग के सीने पर चढ़कर रौंदते रहे। हमला इतना बर्बर था कि आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और बदमाश मौके से फरार हो गए।
पत्रकार और उनके पिता की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
स्थानीय लोगों की मदद से घायल शेखर गुप्ता और अशोक गुप्ता को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और फिलहाल उन्हें चिकित्सकीय निगरानी (ऑब्ज़र्वेशन) में रखा गया है। दोनों को बोलने और चलने में तकलीफ हो रही थी, ऐसे में पुलिस ने बमुश्किल उनका बयान दर्ज किया।
बदमाशों ने दी थी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी
परिजनों ने बताया कि आरोपी हमले के दौरान पत्रकार की मां और बहनों को भी अश्लील गालियाँ देते रहे और धमकी दी कि वे पूरे परिवार का ‘बायोडाटा’ निकाल चुके हैं। बच्चों के स्कूल और ऑफिस आने-जाने का समय भी पूछते रहे और यह तक कह डाला कि “अगली बार कोई नहीं बचेगा।”
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 5 बदमाश गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कोतवाली टीआई विवेक पांडे मौके पर पहुँचे और सीएसपी अक्षय सुभद्रा के मार्गदर्शन में टीम बनाकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। कुछ ही घंटों में पांच आरोपी शुभम सोनी (26), राहुल सिंह (24), मिथिलेश सिंह ठाकुर (25), रोहन साहू (19) और काव्यांशु बिनोबिया (21) को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपी कतियापारा उदाई चौक के रहने वाले हैं।
घटना में प्रयुक्त हथियार और वाहन जब्त
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मारपीट में प्रयुक्त डंडा, धारदार चाकू के अलावा घटनास्थल से मोटरसाइकिल और स्कूटी भी बरामद की है। आरोपियों ने पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया है और बताया कि शराब पीने से मना करने पर वे नाराज हो गए थे।
घटना स्थल पर निकाला गया जुलूस, करवाई गई उठक-बैठक
पुलिस ने इलाके में बदमाशों की दहशत खत्म करने और जनता में विश्वास बहाल करने के उद्देश्य से शनिवार को आरोपियों का कतियापारा और गांधी चौक इलाके में पैदल जुलूस निकाला। इस दौरान सभी आरोपियों से कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई गई और स्थानीय जनता को आश्वासन दिया गया कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज
आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 333, 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Live Cricket Info