
Bilaspur news:– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के तहत जिले में जुआ और सट्टा पर लगातार नकेल कसी जा रही है। इसी अभियान के तहत रविवार को कोटा थाना क्षेत्र के अजयपुर में स्थित बंटी कश्यप के फार्म हाउस में एसीसीयू और कोटा पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Bilaspur news:– बिलासपुर,1 जून 2025।बिलासपुर पुलिस ने रविवार को जिले के कोटा थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे एक हाई-प्रोफाइल जुआ अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई कोटा थाना पुलिस और एसीसीयू (एंटी क्राइम एंड क्रिमिनल यूनिट) की संयुक्त टीम ने की, जिसमें लाखों रुपये नगद, लग्ज़री कारें और मोबाइल फोन जब्त किए गए। यह पूरी कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के सख्त निर्देशों पर अंजाम दी गई।

🎯 एसएसपी की सख्ती रंग ला रही, अपराधियों में दहशत
एसएसपी रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने बिलासपुर जिले में सट्टा और जुए के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि शहर और ग्रामीण इलाकों में चल रहे अवैध गतिविधियों पर बिना किसी दबाव के निर्भीक कार्रवाई की जाए।
इसी के तहत एएसपी (ग्रामीण) अर्चना झा और एसडीओपी कोटा नुपुर उपाध्याय के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोटा तोप सिंह नवरंग की टीम ने फार्म हाउस में संचालित जुआ फड़ पर तगड़ी दबिश दी।
🕵️♀️ मुखबिर की सूचना बनी कार्रवाई का आधार
कोटा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अजयपुर गांव स्थित बंटी कश्यप के फार्म हाउस में बड़ी संख्या में लोग शहर से पहुंचकर ताशपत्ती पर पैसे का दांव लगा रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए टीम को सतर्क किया गया और एसीसीयू प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार के निर्देशन में संयुक्त रेड की योजना बनाई गई।
🚔 छापा, गिरफ्तारियां और जब्ती
पुलिस टीम द्वारा जब फार्म हाउस पर छापा मारा गया तो कुछ जुआरी मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन 14 को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी में ₹3,04,200 नकद, 17 मोबाइल फोन और 5 लग्ज़री कारें जब्त की गईं। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है।
जब्त किए गए कारें:
इनोवा (CG10 AE 8187)
टिआगो (CG 10 AM 1573)
बलेनो (CG 10 AZ 5491)
किया सेल्टॉस (CG 10 BK 3849)
विटारा ब्रेजा (CG 10 BE 7804)
🧾 गिरफ्तार आरोपियों की सूची
1 मिश्रीलाल कश्यप (68) तेलीपारा, अजित होटल के पास
2 हरिओम साहू (44) खमतराई
3 दीपक सोनी (28) अशोक विहार, चांटीडीह
4 ज्वाला सूर्यवंशी (55) मंगला आज़ाद चौक
5 प्रदीप पाण्डेय (42) अशोक नगर
6 राकेश कहार (48) संतोषी मंदिर, चांटीडीह
7 शांतनु बघेल (40) राजकिशोर नगर
8 राजेन्द्र कुम्हारे (61) तेलीपारा
9 मनोज कश्यप (43) कुदुदण्ड, माता चौरा
10 यशोधर कश्यप (24) जूना बिलासपुर
11 सागर कश्यप (32) कश्यप कॉलोनी, करबला रोड
12 महेन्द्र वर्मा (33) मेडिकल कॉम्प्लेक्स, तेलीपारा
13 सिरीश कश्यप (50) ईमलीपारा
14 राजकुमार तेजवानी (61) राजकिशोर नगर
⚖️ कानून सब पर समान – प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी शुरू
सभी आरोपियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसे अपराध की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार अब फार्म हाउस, रिसॉर्ट और हाइप्रोफाइल लोकेशनों की भी लगातार निगरानी की जा रही है।
📢 एसएसपी की दो टूक: अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे
एसएसपी रजनेश सिंह ने मीडिया को बताया –
“हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बिलासपुर में अवैध गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं। चाहे वह शहर हो या गांव, फार्म हाउस हो या होटल – कानून सबके लिए समान है। ऐसे मामलों में किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति को छूट नहीं मिलेगी।”
बिलासपुर पुलिस की यह कार्रवाई बताती है कि एसएसपी रजनेश सिंह की अगुवाई में अब जुए–सट्टे पर गंभीर प्रहार शुरू हो चुका है। यह सिर्फ एक कार्रवाई नहीं, बल्कि एक संकेत है कि अब अपराधियों के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बचा।
Live Cricket Info