ChhattisgarhINDIAअच्छी ख़बरमहासमुंद

कलेक्टर की मौजूदगी में हुई पहले दिन 256 अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग,काउंसलिंग के पश्चात कलेक्टर ने दिया तत्काल पदस्थापना आदेश

पूर्णतः पारदर्शी तरीके से हुई काउंसलिंग:–

Mahasamumd महासमुंद।  महासमुंद जिले में शासन के निर्देशानुसार विद्यालयो का युक्तियुकरण के तहत समायोजन किया जा रहा है। आज काउंसलिंग के पहले दिन कलेक्टर से विनय लंगेह की मौजूदगी में  पूर्णतः पारदर्शी  और शांतिपूर्ण तरीके से काउंसलिंग की प्रक्रिया संपन्न हुआ। आज कुल 256 शिक्षकों का काउंसलिंग होना था जिसमें से 241 शिक्षकों की  काउंसलिंग की गई तथा उन्हें तत्काल पदस्थापना आर्डर जारी कर दिया गया ।

कलेक्टर ने पहला आदेश की कापी  व्याख्याता निधि तिवारी को स्वयं  प्रदान किया।अनुपस्थित शिक्षकों को जिला स्तरीय समिति के सर्वानुमति से पदस्थापना आदेश जारी किया जाएगा। कलेक्टर  विनय लंगेह काउंसलिंग के दौरान  स्वयं मौजूद रहे। साथ ही जिला पंचायत  सीईओ एस आलोक,अपर कलेक्टर  रवि कुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे सहित जिला स्तरीय समिति के सभी सदस्य मौजूद थे ।


पूर्णतः पारदर्शी तरीके से हुई काउंसलिंग:–

काउंसलिंग  प्रक्रिया के दौरान अतिशेष शिक्षकों को सबसे पहले कंप्यूटरिकृत प्रोजेक्टर के माध्यम से रिक्त स्थानों की सूची प्रदर्शित की गई , जिसमें उन्हें यह पूर्ण अवसर दिया गया कि वे अपने इच्छा अनुसार स्कूल का चयन कर ले । सहमति पत्र जमा करने के पश्चात उन्हें तत्काल पद स्थापना आदेश भी जारी किया गया । इस अवसर पर कलेक्टर  विनय लंगेह ने कहा कि शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूर्णतः पारदर्शी तरीके से और शिक्षकों को संतुष्ट करते हुए काउंसलिंग की प्रक्रिया की गई ।किसी भी प्रकार की यदि शिक्षकों की शिकायत प्राप्त होती है तो उसे सुलझा लिया जाएगा।

आज हुए काउंसलिंग में  कुल 110  अतिशेष शिक्षक हाई स्कूल/ हायर सेकेण्डरी शाला अंतर्गत हुआ जिसमें 102 उपस्थित रहे वही
अनुपस्थित 08 रहे।
जबकि उच्च प्राथमिक शाला
अतिशेष शिक्षक कुल 146 जिसमें  उपस्थित 139 एवं  अनुपस्थित 07  रहे ।

उल्लेखनीय है कि युक्तियुक्तकृत एवं अन्य विद्यालयों में दर्ज संख्या के अनुपात में बसना विकासखण्ड में कुल अतिशेष शिक्षक 126, सरायपाली में 152, पिथौरा 139, महासमुंद में 211, बागबाहरा में 75 इस तरह कुल 703 शिक्षकों का नियमानुसार कांउसलिंग के माध्यम से रिक्त पदों पर समायोजन किया जायेगा। जिसमें प्राथमिक शाला अंतर्गत प्रधान पाठक के कुल 12 एवं सहायक शिक्षक के 433 अतिशेष पद हैं। इसी तरह उच्च प्राथमिक शाला अंतर्गत शिक्षकों के कुल 146, हाई स्कूल हायर सेकेण्ड्री अंतर्गत व्याख्याताओं के 101, व्यायाम शिक्षक के एक एवं सहायक शिक्षक विज्ञान के 10 अतिशेष पद है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रधान पाठक प्राथमिक शाल/सहायक शिक्षकों का 02 जून को जिला पंचायत सभाकक्ष में उपलब्ध रिक्त पद पर कांउसलिंग जारी रहेगा।
उक्त काउंसलिंग में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। काउंसलिंग दिनांक को अनुपस्थित पाए जाने पर पृथक से अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा एवं रिक्त पद पद जिला स्तरीय समिति द्वारा पदस्थापना की जाएगी जा मान्य होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button