CG – मां, बेटे की मौत : भीषण सड़क हादसे में मां, बेटे की मौत, पिता घायल… शादी से घर लौट रहे परिवार की कार पुल से टकराई, शोक में डूबा पूरा इलाका…

धमतरी 4 जून 2025। धमतरी में हुए दिल दहला देने वाली भीषण सड़क दुर्घटना में मां, बेटे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल है जिन्हें उपचार के लिए धमतरी रेफर किया गया है, वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक घटना सिहावा थाना क्षेत्र की है, जहां बेलर निवासी त्रिलोक देवांगन अपने पत्नी प्रेमलता देवांगन और बेटे जयकांत देवांगन के साथ अपने कार में सवार होकर शादी कार्यक्रम में शामिल होने दुर्ग गए हुए थे,जहां से वापस लौटने के दौरान बीते रात को करीब 11 बजे धमतरी, सिहावा मार्ग में टांगापानी से घोटगांव के बीच कार सड़क किनारे पुल से टकरा गई।
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने हिस्से का बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए,वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को एंबुलेंस की माध्यम से अस्पताल भेजवाया, वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है,दिल को झकझोर देने वाली इस भीषण दुर्घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।
Live Cricket Info