CG IAS News:– छत्तीसगढ़ कैडर के एक और आईएएस जायेंगे डेपुटेशन पर, केंद्र सरकार ने चीफ सेक्रेटरी को भेजा पत्र, 3 सप्ताह में करना होगा ज्वाइन

CG IAS News:– छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस सौरभ कुमार को सेंट्रल डेपुटेशन में 5 वर्षों के लिए रेवेन्यू डिपार्टमेंट में डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्ति मिली है। वर्तमान में वह एनआरडीए के सीईओ हैं। उन्हें आदेश जारी होने के 3 सप्ताह में नई पोस्टिंग में ज्वाइन करना होगा।

Raipur रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस सौरभ कुमार भी सेंट्रल डेपुटेशन में जाने वाले हैं। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने उनकी केंद्र सरकार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट में डायरेक्टर के पद पर 5 वर्ष के डेपुटेशन को हरी झंडी दे दी है। मुख्य सचिव को डीओपीटी से इसके लिए पत्र भी आ गया है।
सौरभ कुमार को केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय के अप्वाइंटमेंट कमिटी ने डायरेक्टर रेवेन्यू के पद पर डेपुटेशन को हरी झंडी दे दी है। उन्हें 5 वर्षों के लिए प्रतिनियुक्ति दी गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उन्हें नई पदस्थापना के लिए रिलीव करने को कहा गया है। नियुक्ति आदेश जारी होने के 3 सप्ताह के भीतर उन्हें नई पदस्थापना स्थल पर ज्वाइन करना होगा।
बता दे कि सौरभ कुमार वर्तमान में नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैं। वे दंतेवाड़ा, बिलासपुर, कोरबा और रायपुर जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं। रायपुर और बिलासपुर के नगर निगम आयुक्त भी रहे हैं। मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले सौरभ कुमार ने प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन से बीटेक की डिग्री ली है फिर आईएएस बने हैं।
चिप्स के सीईओ का पद भी सौरभ कुमार संभाल चुके हैं। 2017 में दंतेवाड़ा कलेक्टर रहते हुए उन्हें नोटबंदी के दौरान धूर नक्सल प्रभावित पालनार गांव को कैशलेश गांव में बदलने का नवाचार किया था। जिसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरस्कृत किया था।
Live Cricket Info