
राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा, गुमशुदगी के दौरान परिवार ने कराया था तांत्रिक अनुष्ठान
शादी के 9 दिन बाद पति लापता, 11वें दिन शव मिला… और फिर सामने आया तंत्र अनुष्ठान का रहस्य!
राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा — गुमशुदगी के बीच उज्जैन में परिवार ने कराया तांत्रिक अनुष्ठान, राजा-सोनम के कपड़े और फोटो शिप्रा में प्रवाहित। हत्या, अपहरण या साजिश? पुलिस जांच में जुटी।
📍 इंदौर/उज्जैन |राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब उज्जैन से एक नई जानकारी सामने आई है। 28 मई को राजा रघुवंशी के परिवार ने उज्जैन के गऊघाट स्थित आश्रम में एक तांत्रिक अनुष्ठान कराया था। अनुष्ठान के दौरान परिजन राजा और उसकी पत्नी सोनम के कपड़े और फोटो लेकर पहुंचे थे, जिन्हें पूजा के बाद शिप्रा नदी में बहा दिया गया।
गुमशुदगी के बाद ही करवाया गया अनुष्ठान
यह अनुष्ठान उस समय किया गया जब राजा रघुवंशी लापता थे और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। जांच में यह भी सामने आया है कि सोनम के कपड़े भी अनुष्ठान में शामिल किए गए थे।
क्या है पूरा मामला?
राजा रघुवंशी इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे।
11 मई को उन्होंने सोनम से शादी की।
20 मई को दोनों हनीमून के लिए गुवाहाटी और शिलॉन्ग गए।
23 मई को सोनम ने राजा की मां से फोन पर बात की। मां को उसकी आवाज घबराई हुई लगी। इसके बाद दोनों का संपर्क टूट गया।
24 मई को उनकी स्कूटी लावारिस हालत में मिली।
11 दिन बाद राजा का शव एक खाई में मिला।
17 दिन बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे के पास मिली।
सोनम पर हत्या का आरोप
राजा की मौत के बाद सोनम पर हत्या का आरोप लगाया गया है। हालांकि, सोनम का कहना है कि उनका अपहरण हुआ था और लूट के दौरान राजा की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Live Cricket Info