ग्राम पंचायत बेलगहना मे लगा आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर समस्त कृषकों महिलाओं की चिकित्सकीय जांच तथा उचित दवाओं का वितरण


ग्राम पंचायत बेलगहना में आज विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत आयोजित कृषक संगोष्ठी के दौरान विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें कृषि,पशुपालन, कुकुट पालन, मुर्गी पालन एवं उद्यानिकी विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित अधिकारियों के द्वारा कृषकों के बीच साझा की गई।

इसी दौरान आयुर्वेदिक अस्पताल बेलगहना से आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ.विजेता पाण्डेय एवं टीम के द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाई गई जिसमें कृषक संगोष्ठी में उपस्थित समस्त कृषकों महिलाओं की चिकित्सकीय जांच तथा उचित दवाओं का वितरण करते हुए चिकित्सकीय परामर्श दी गई।

आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में लगभग 100 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श एवं स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम के दौरान सहायक संचालक कृषि अनिल शुक्ला, कृषि अभियांत्रिकी वैज्ञानिक पंकज मिंज,एवं उनकी टीम कृषक संगोष्ठी को संबोधित करने के लिए पहुंची हुई थी जिसमें मुख्य अभ्यागत के रूप में सरपंच तुलसीराम खुसरो, जनपद सदस्य प्रतिनिधि सचिन साहू, उप सरपंच बेलगहना अमित गुप्ता एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कृषक एवं समूह की महिलाओं की उपस्थिति रही।
Live Cricket Info