ChhattisgarhINDIAउद्योगबड़ी ख़बररायपुर

CG:– केशकाल बाईपास को केंद्र सरकार की मंजूरी,308 करोड़ रुपए स्वीकृत

केशकाल घाटी के लिए केंद्र सरकार की सौगात

CG:– केशकाल बाईपास को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। केशकाल बाईपास की मंजूरी के लिए डिप्टी सीएम साव ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। बस्तर की लाईफ लाइन  लाइन माने जाने वाला केशकाल बाईपास 11.3 किलोमीटर लंबा बनेगा। जिसके लिए केंद्र सरकार ने  308 करोड़ की मंजूरी दी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Raipur रायपुर। दक्षिण बस्तर की लाईफ लाइन माने जाने वाली केशकाल घाटी को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है। उपमुख्यमंत्री  अरुण साव ने केशकाल बाईपास को फोर लेन करने लगभग 308 करोड़ रुपए की स्वीकृत प्रदान करने के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी  का आभार जताया है। अरुण साव ने केशकाल बाईपास के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को  19 मई को स्वीकृति प्रदान करने के लिए  पत्र लिखकर अनुरोध किया था। जिसे उसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

देखें वीडियो

अरुण साव ने बस्तर और छत्तीसगढ़ की तरक्की के लिए केशकाल बाईपास मार्ग की स्वीकृति देने के लिए छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की ओर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार प्रकट किया और कहा कि, यह मार्ग आवागमन को सुरक्षित बनाएगा। साथ ही व्यापार को भी बढ़ावा देगा।  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन,  अमित शाह  के नक्सल समाप्ति के प्रण और आपके सार्थक प्रयासों से क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

11.38 किलोमीटर लंबे इस बाई पास के लिए लगभग 308 करोड़ की स्वीकृति देकर केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है बस्तर में हम नक्सलवाद का खात्मा और विकास की गंगा साथ बहाएंगे।

नक्सलवाद पर लगाम:–

इस हाईवे मार्ग के निर्माण से विकास विरोधी नक्सलवाद पर भी करारी चोट लगेगी, क्योंकि बेहतर सड़क और आवागमन की सुविधा से क्षेत्र में विकास और सुरक्षा बढ़ेगी। इससे नक्सलवाद के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी और बस्तर क्षेत्र में शांति और स्थिरता आएगी। ये सड़क कांकेर से लेकर कोंडागांव, जगदलपुर, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा और अंतिम जिले कोंटा तक को विकास की नई दिशा देगा।

व्यापार और आर्थिक विकास:–

हाईवे मार्ग के निर्माण से व्यापार और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्र के उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी और व्यापारियों को नए अवसर मिलेंगे। इससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और लोगों के जीवन स्तर में वृद्धि होगी।

आवागमन और सुरक्षा:–

हाईवे मार्ग के निर्माण से आवागमन आसान और सुरक्षित होगा। इससे लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी। इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी और उनका जीवन स्तर सुधरेगा।

कठिन मार्ग को सरल बनाना:–

हाईवे मार्ग के निर्माण से कठिन मार्ग सरल और सुरक्षित बनेगा। इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी और उनका जीवन स्तर सुधरेगा। आपके प्रयासों से क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

केशकाल बाईपास की स्वीकृति की जानकारी लोक निर्माण विभाग के भार साधक मंत्री अरुण साव ने एक्स पर पोस्ट की हैं। उन्होंने लिखा है कि….,


डबल इंजन सरकार की छत्तीसगढ़ को एक और बड़ी सौगात। विष्णु के सुशासन में होगा प्रदेश का चौतरफा विकास!

बस्तर सहित छत्तीसगढ़ की प्रगति के लिए केंद्र सरकार की तत्परता का जीवंत उदाहरण ये है कि,

मैंने पिछले माह 19 मई को केंद्रीय सड़क एवम् परिवहन मंत्री आदरणीय श्री
@nitin_gadkari
जी को पत्र लिखकर पुनः आग्रह किया था कि, जल्द ही केशकाल बाईपास की स्वीकृति प्रदान कर बस्तर सहित दक्षिण छत्तीसगढ़ के हमारे परिवारजनों को बड़ी सौगात दें।

और आज आदरणीय
@nitin_gadkari
जी ने केशकाल बाईपास को मंजूरी देकर बस्तर को बड़ी सौगात दी है।

मैं छत्तीसगढ़ के अपने 3 करोड़ परिवार जनों की ओर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री
@narendramodi
जी एवम् केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री
@nitin_gadkari
जी का आभार

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button