हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

सिविल लाइन पुलिस की त्वरित कार्रवाई,तलवार,चाकू और चापड़ जब्त

बिलासपुर | थाना सिविल लाइन जरहाभाठा क्षेत्र की मिनीबस्ती में हथियार लहराकर आम जनता को डराने वाले युवकों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। सिविल लाइन पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से धारदार हथियार जब्त किए हैं। वायरल वीडियो के आधार पर भी एक आरोपी की पहचान की गई थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना का विवरण:
दिनांक 17 जून 2025 को थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मिनीबस्ती, जरहाभाठा क्षेत्र में कुछ युवक तलवार, चाकू और चापड़ जैसे हथियार लहराकर लोगों में भय का माहौल बना रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सिविल लाइन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में दबिश दी और अलग-अलग स्थानों से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
वायरल वीडियो से खुला राज:
कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक चाकू लहराते हुए लोगों को धमकाता दिख रहा था। जांच में यह युवक ईशु सूर्यवंशी निकला, जिसे इस कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:
1. मोनू उर्फ हरिमंगल गौतम
2. विशाल डहरिया
3. शांतनु
4. ईशु सूर्यवंशी
5. आकाश सूर्यवंशी
जब्त हथियार:
1 चाकू
1 तलवार
3 चापड़
कानूनी कार्रवाई:
पांचों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 696/2025 से 700/2025 तक प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
बिलासपुर पुलिस का संदेश:
एसएसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया है कि असामाजिक तत्वों और शहरी अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस की नजर लगातार बनी हुई है। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध त्वरित और कठोर कार्रवाई की जा रही है। नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Live Cricket Info