Chhattisgarhजांजगीरबड़ी ख़बर

न्यायधानी खबर का असर,अवैध रेत उत्खनन, परिवहन पर जिला टास्क फोर्स की ताबड़तोड़ कार्रवाई

जांजगीर-चांपा 18 जून 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर जिला टास्क फोर्स द्वारा जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन, भंडारण पर सख्त रुख अपनाते हुए आज जिले भर में एक साथ व्यापक छापे की कार्रवाई की गई। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने  कहा कि अवैध खनन गतिविधियों को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

राजस्व,पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई,

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

खनि अधिकारी अनिल साहू ने बताया कि राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टास्क फोर्स टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में 77 ट्रैक्टर, 09 हाईवा एवं 01 जेसीबी मशीन जप्त की गईं। इस संयुक्त अभियान में उन स्थलों को विशेष रूप से चिह्नित किया गया जहां पूर्व में अवैध उत्खनन की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इनमें प्रकरण दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही बम्हनीडीह तहसील अंतर्गत 03 ग्रामों में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के लिए बनाये गये मार्गों को अवरुद्ध भी किया गया।
    

खनि अधिकारी ने कहा कि कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरंतर जांच की जा रही है। अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं एवं भण्डारणकर्ताओ के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 (5) तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 (5) के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

  रोजगार दो न्याय दो पोस्टर लांच के साथ युवा कांग्रेस ने की अभियान की शुरूआत

अवैध ईंट भट्ठियों पर भी कार्रवाई –
तहसील जांजगीर के ग्राम कनई में शासकीय भूमि एवं गौठान क्षेत्र में संचालित अवैध ईंट भट्ठियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान 8 अलग-अलग संचालकों द्वारा संचालित 15 अवैध ईंट भट्ठियों से लगभग 4.40 लाख ईंटें जप्त की गईं। तहसील चांपा के ग्राम महुदा (च) के अंतर्गत लगभग 2 लाख ईंट जप्त की गई।  तहसील बम्हनीडीह में संचालित 61 अवैध ईंट भट्ठियों पर जप्ती की कार्रवाई की गई।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button