अचानक पहुंचे SSP थाने शुरू की जांच – किसकी बज गई घंटी? , गांव में SSP की सीधी चौपाल – किन अफसरों की खुली पोल, कौन हुए सम्मानित?

बिलासपुर, | SSP Inspection News
छत्तीसगढ़ पुलिस में तकनीकी नवाचार और ज़मीनी पुलिसिंग को लेकर लगातार सुधार की दिशा में काम हो रहा है। इसी क्रम में एसएसपी रजनेश सिंह (IPS) ने बुधवार को थाना रतनपुर का वार्षिक निरीक्षण करते हुए न केवल विभागीय दस्तावेज़ों की समीक्षा की, बल्कि पुलिस कर्मियों को ई–साक्ष्य, ई–समन, IO मितान और NETGRID जैसे डिजिटल टूल्स पर प्रशिक्षित भी किया।
निरीक्षण के बाद SSP ने ग्राम बेलतरा पहुँचकर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से सीधे संवाद कर बीट प्रणाली की प्रभावशीलता परखते हुए पुलिस–जन सहयोग को और सशक्त बनाने की दिशा में ठोस पहल की।
बिलासपुर पुलिस न्यूज़ | Chhattisgarh Police News | SSP Bilaspur न्यू्स बिलासपुर, 25 जून 2025 (बुधवार) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) ने बुधवार को रतनपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिसिंग में तकनीकी दक्षता बढ़ाने, बीट प्रणाली की प्रभावशीलता को परखने और ग्रामवासियों से प्रत्यक्ष संवाद के ज़रिए पुलिस–जन सहयोग को मजबूत करने पर ज़ोर दिया।

🔹 परेड और सम्मान: उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी हुए पुरस्कृत
निरीक्षण की शुरुआत परेड से हुई, जिसमें SSP ने सलामी ली और अनुशासित व उत्तम वर्दी में उपस्थित पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। अच्छे कार्य करने वाले आरक्षकों और प्रधान आरक्षकों को प्रशंसा पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
🔹 E-Sakshy, E-Samons, IO Mitaan जैसे तकनीकी टूल्स पर दिया प्रशिक्षण
निरीक्षण के दौरान सभी विवेचकों को E-Sakshy, E-Samons, IO Mitaan, NETGRID, I-GOT Karmayogi, Crime Make जैसे उन्नत डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रशिक्षण दिलाया गया। SSP ने खुद इन ऐप्स का लाइव डेमो कराया और सभी अधिकारियों को इन्हें इंस्टॉल कर उपयोग करना अनिवार्य किया।

🔹 ग्राम बेलतरा में बीट प्रणाली की समीक्षा और जनसंवाद
निरीक्षण के बाद SSP रजनेश सिंह ने ग्राम बेलतरा का दौरा किया, जहाँ उन्होंने ग्रामीणों, सरपंचों और पंचों से चर्चा की। ग्रामीणों ने चौकी स्थापना, गश्त में बढ़ोतरी, और अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई की माँग रखी। SSP ने इन मांगों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही का भरोसा दिलाया और बीट प्रभारी आरक्षकों की सराहना की।

🔹 रिकॉर्ड संधारण में उत्कृष्टता, थाना प्रभारी की प्रशंसा
SSP ने रतनपुर थाने के मर्ग डायरी, अपराध रजिस्टर, रोजनामचा और CCTNS कक्ष का अवलोकन किया और डिजिटल रिकॉर्डिंग की दिशा में बेहतर कार्य के लिए थाना प्रभारी नरेश चौहान की सराहना की।
Live Cricket Info