ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़तबादलारायपुर
CG IPS ट्रांसफर ब्रेकिंग: 9 IPS अफसरों के तबादले… इस जिले के बदल गए SP…CSP को बस्तर की जिम्मेदारी

📍 रायपुर। छत्तीसगढ़ की अफसरशाही में फिर से बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने बुधवार देर शाम 9 आईपीएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं। इन तबादलों में एक जिले एसपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं, जिससे कई जगह की कमान नए अफसरों को सौंपी गई है।
सबसे अहम नाम दुर्ग के सीएसपी चिराग जैन का है, जिन्हें अब बस्तर जिले का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। यह तबादला क्षेत्रीय संतुलन और प्रशासनिक कसावट के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
🔻 देखिए किसे कहां भेजा गया —

Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info