
Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पूर्व विधायक शैलेष पांडेय को जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एकतरफा प्रेम में युवती को प्रभावित करने के लिए पूर्व विधायक को धमकाने की साजिश रची थी। साइबर सेल, आरपीएफ और जीआरपी की मदद से उसे ट्रेन में दबोच लिया गया।
Bilaspur Crime News: बिलासपुर | 27 जून 2025पूर्व विधायक शैलेष पांडेय को जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाला आरोपी आखिरकार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है। बिलासपुर सकरी पुलिस ने साइबर सेल और यूपी पुलिस की मदद से यह कार्रवाई की। आरोपी की पहचान बच्चू झा उर्फ बबूवा पांडेय उर्फ बच्चा यादव (30) के रूप में हुई है, जो मूलतः बिहार के मधुबनी जिले का निवासी है।
📞 पत्नी ने उठाया फोन, धमकी की शुरुआत
घटना बुधवार दोपहर की है, जब पूर्व विधायक के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल उनकी पत्नी ऋतु पांडेय ने उठाया, जिसके बाद कॉलर ने शैलेष पांडेय से बात करने की मांग की। फोन पर युवक ने सीधी धमकी दी कि वह पूर्व विधायक और उनकी परिचित अधिकारी मंजू पांडेय की बेटी को नुकसान पहुंचाएगा।
पूर्व विधायक ने तुरंत एसएसपी रजनेश सिंह को मामले की सूचना दी और सकरी थाना में शिकायत दर्ज कराई।
बिलासपुर पुलिस ने दिखाई फुर्ती — SSP के आदेश पर यूपी भेजी गई टीम, आरोपी की घेराबंदी शुरू
जैसे ही मामला पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के संज्ञान में आया, उन्होंने बिना समय गंवाए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए। शहर के एएसपी राजेन्द्र जायसवाल के निगरानी में सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य और डीएसपी रोशन आहुजा की अगुवाई में एक तेज़तर्रार पुलिस टीम तैयार की गई।
🛰️ साइबर सेल ने पकड़ा डिजिटल सुराग
शिकायत के बाद पुलिस की साइबर टीम हरकत में आई और कॉल ट्रेस कर आरोपी की लोकेशन दिल्ली, बनारस, प्रयागराज में ट्रैक की गई। वह लगातार अपना स्थान बदल रहा था। आखिरकार पुलिस ने आरपीएफ और जीआरपी के सहयोग से प्रयागराज जा रही ट्रेन से आरोपी को हिरासत में ले लिया।
❤️ एकतरफा प्रेम बना अपराध की वजह
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी रायपुर के पं. रविशंकर विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर चुका है। उसी दौरान उसकी पहचान बिलासपुर की एक युवती से हुई, जिससे वह एकतरफा प्रेम करता था। युवती की सहेली के परिजन का संबंध पूर्व विधायक से होने की जानकारी मिलने के बाद उसने इंटरनेट से शैलेष पांडेय का नंबर निकाला और उसे धमकाने की साजिश रची ताकि युवती को प्रभावित कर सके।
📲 मोबाइल और टैबलेट जब्त, पुलिस को अन्य खुलासों की उम्मीद
फिलहाल पुलिस ने आरोपी का मोबाइल और टैबलेट जब्त कर लिया है। डिजिटल फॉरेंसिक जांच के बाद और भी जानकारियां सामने आने की उम्मीद है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Live Cricket Info