रोते हुए वृद्धा ने बताया जमीन पर हो गया कब्जा, तहसीलदार को फोन कर कलेक्टर ने कहा यदि कब्जा, नहीं हटवा सकते तो तहसीलदार रहने की कोई जरूरत नहीं

बेमेतरा:– पति की मौत के बाद वृद्धा की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। वृद्धा ने कब्जा खाली करवाने कलेक्टर के समक्ष गुहार लगाई।कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार को फोन कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया और फटकार लगाते हुए कहा कि यदि तुम बेजा कब्जा नहीं हटवा पाए तो तुम्हें तहसीलदार रहने की कोई जरूरत नहीं।
Bemetara बेमेतरा। पति की मौत के बाद वृद्धा की जमीन पर दबंगों का कब्जा हो गया। सीमांकन में वृद्धा के पक्ष में रिपोर्ट आने के बाद भी दबंग कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं। कही से न्याय नहीं मिलने पर वृद्धा गुहार लगाने कलेक्टर रणबीर शर्मा के पास पहुंची। आवेदन देने के दौरान वृद्धा रो पड़ी और रोते हुए कलेक्टर को अपनी आपबीती बताई। जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार को फोन किया और कहा कि यदि तुम कब्जा नहीं हटवा सकते तो तुम्हें तहसीलदार रहने की जरूरत नहीं है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
कलेक्ट्रेट पहुंची ग्राम बहेरा बेरला निवासी राजबती साहू ने कलेक्टर रणबीर शर्मा को अपनी तकलीफ बताते हुए आवेदन प्रस्तुत किया कि उसके हक की जमीन का सीमांकन किया जा चुका है। सीमांकन में उसकी जमीन का निर्धारण होने के बाद जमीन पर किसी अन्य व्यक्ति ने बेजा कब्जा कर लिया है।
सीमांकन के दौरान उक्त व्यक्ति द्वारा टीम के सामने कब्जा मुक्त करने की बात कही गई थी पर अब अपनी बात से मुकर रहा है। कलेक्टर रणवीर शर्मा ने बेरला तहसीलदार को फोन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। महिला ने रोते हुए अपनी आप बीती सुनाई। उसके पति के निधन के बाद जमीन को कब्जादार छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।
वृद्धा की तकलीफ देख कलेक्टर रणबीर शर्मा ने तत्काल बेरला तहसीलदार को फोन कर फटकार लगाई और कहा कि मैं वृद्धा को तुम्हारे पास भेज रहा हूं, तुम तत्काल बेजा कब्जा करने वाले राधे लाल सतनामी के ऊपर कार्यवाही कर वृद्धा की जमीन पर हुआ कब्जा खाली करवाओ। और यदि तुम अवैध कब्जा नहीं खाली करवा पाए तो तुम्हें तहसीलदार रहने की कोई जरूरत नहीं। तत्काल राहत मिलता देख वृद्धा के चेहरे पर भी संतुष्टि का भाव झलक आया।

Live Cricket Info