रतनपुर पुलिस की जबरदस्त परफॉर्मेंस पर बजा सम्मान का डंका – टीआई चौहान और प्रधान आरक्षक यादव हुए सम्मानित!

शिकायतों का फटाफट निपटारा, चोरों की धरपकड़ और बेहतरीन टीमवर्क ने दिलाया ये गौरव
रतनपुर। रतनपुर पुलिस ने फिर कर दिखाया! इलाके की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और जनता की शिकायतों को त्वरित सुलझाने में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान और प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव को ‘नई दुनिया पुलिस सम्मान समारोह’ में सम्मानित किया गया। मंगलवार को बिलासपुर में हुए इस कार्यक्रम में एसपी रजनेश सिंह सहित जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे।

टीआई चौहान: जिस इलाके में वो होते हैं, वहां अपराधी चैन से नहीं सोते!
टीआई नरेश चौहान के कार्यकाल में रतनपुर थाना न सिर्फ़ सक्रिय बना, बल्कि जनता के बीच भरोसे की मिसाल भी बन गया। अपराध पर सख्ती, जनशिकायतों की सुनवाई में तेजी और हर वक्त मौजूदगी—यही चौहान की पहचान बन चुकी है। सम्मान मिलने पर उन्होंने कहा, “ये मेरे अकेले की उपलब्धि नहीं है। यह पूरे थाना स्टाफ की मेहनत और समर्पण का नतीजा है।“

प्रधान आरक्षक यादव: चोरों के लिए खौफ का नाम!
छह चोरी के केस, हर केस में आरोपी गिरफ्तार, और चोरी गया सामान भी वापस—ये रिकॉर्ड है प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव का। उनके ऑपरेशन इतने तेज़ और सटीक रहे कि चोरों के होश उड़ गए। उनकी इस शानदार परफॉर्मेंस को पुलिस महकमे ने सराहा और उन्हें उदाहरण बताया।
समारोह में खूब बजी तालियां
बिलासपुर में आयोजित इस सम्मान समारोह में जब रतनपुर के दोनों अफसरों के नाम पुकारे गए, तो सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सम्मान में प्रशस्ति पत्र के साथ अधिकारियों को मंच पर विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। इस मौके पर पुलिस विभाग ने कहा— “ऐसे अधिकारी हमारी असली ताकत हैं।”
रतनपुर में जश्न जैसा माहौल!
जैसे ही यह खबर रतनपुर पहुंची, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने दोनों अफसरों को बधाइयां दीं। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “टीआई चौहान और यादव सर के रहते रतनपुर पूरी तरह से सुरक्षित महसूस करता है।
पुलिस विभाग की सकारात्मक पहल
इस तरह के सम्मान समारोह पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं। जो सिपाही दिन-रात मेहनत करते हैं, उन्हें जब मंच पर सराहा जाता है, तो वो खुद को गर्व से भरपूर महसूस करते हैं। साथ ही, इससे लोगी के बीच भी पुलिस की छवि बेहतर होती है।
Live Cricket Info