रेस्क्यू में शव बरामद

Jadalpur News:– विशाखापट्टनम से पिकनिक मनाने परिवार के साथ आया 17 वर्षीय नाबालिग तीरथगढ जलप्रपात में झरने के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने के दौरान फिसल कर नीचे पानी में गिर गया। एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला नाबालिग का शव बरामद किया है।
Jagdalpur जगदलपुर l विशाखापट्टनम से परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए परिवार का 17 वर्षीय नाबालिग तीरथगढ़ जलप्रपात में फोटो खींचते समय डूब गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में नाबालिक का शव घंटों बाद बरामद हुआ। हादसे के बाद तीरथगढ़ जलप्रपात में सनसनी फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया। मामला दरभा थाना क्षेत्र का है।
जगदलपुर का तीरथगढ़ जलप्रपात प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। यहां प्रदेश के अलावा देश भर से सैलानी आते हैं और जलप्रपात के प्राकृतिक छटा का आनंद उठाते हैं। हालांकि इस दौरान लापरवाही बरतते हुए सेल्फी लेने के चक्कर में कई हादसे भी हुए हैं। ऐसा ही एक हादसा आज सुबह भी हो गया जिसमें एक नाबालिक की जान चली गई।
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत आने वाले तीरथगढ़ जलप्रपात में पिकनिक मनाने के लिए विशाखापट्टनम से एक ही परिवार के 20 से 25 लोग आए थे। वे लोग बस्तर, दंतेवाड़ा घूमने आए थे। सभी ट्रेन से जगदलपुर पहुंचे और कैब कर के बस्तर के पर्यटन स्थल में घूमना शुरू किया। सबसे पहले वह जगदलपुर के तीरथगढ़ जलप्रपात पहुंचे। सुबह 8:00 जलप्रपात पहुंचकर सैलानियों के साथ आए 17 वर्षीय नाबालिग ने सेल्फी लेना शुरू किया। उसके साथ अन्य लोग भी फोटो वीडियो बना रहे थे। नाबालिक झरने के ऊपर चढ़कर सेल्फी ले रहा था।
इस दौरान असावधानी के चलते अचानक से वह पैर फिसलने से जलप्रपात के भंवरकुंड में गिर गया। उसे गिरता देख तैराकी जानने वाले परिवार के कुछ लोगों ने भी पानी छलांग लगा दी। पर नाबालिग तब तक पानी में लापता हो गया। बाकी परिवार के लोगों ने आसपास के तैराकों को भी खोजने भेजा। पर सभी के द्वारा तलाश किए जाने पर भेजने पर भी नाबालिग नहीं मिला।
हादसे की सूचना दरभा पुलिस को दी गई। दरभा थाने ने घटना की जानकारी एसपी शलभ सिन्हा को दी। सूचना मिलने पर एसपी शलभ सिन्हा ने तत्काल एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा। कई घंटे की रेस्क्यू के बाद नाबालिग का शव बरामद कर लिया गया है। नाबालिक की पहचान साईं पवन सात्विक उम्र 17 वर्ष के रूप में की गई है।
