रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह की अगुवाई में निजात अभियान का कारवां चल निकला है। युवाओं को नशाखोरी से बचाने के लिए डॉ.सिंह ने यह अभियान शुरु किया था। इसका असर ये हुआ कि जहां भी निजात अभियान शुरु किया गया वहाँ अपराधों में कमी देखी गई। सोमवार को मोवा में नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पूरन्दर मिश्रा थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएसपी डॉ संतोष सिंह ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि संस्था अध्यक्ष विनोद पिल्लई, विशिष्ट अतिथि कॉन्सेलर बी शैलजा, टी सी साज़ि.तथा फिलिप सामुएल मौजूद थे।
अब आगे पढ़िए…वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.संतोष सिंह द्वारा विद्यार्थियो को निजात कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए नशा से होने वाले दुष्परिणामो के बारे में बताया गया, इसके साथ ही अपराधों की जानकारी दी गई l उन्होंने विद्यार्थियों को नशा से दूर रहकर उचित शिक्षा प्राप्त करने और अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए मार्गदर्शन दिया l उन्होंने कार्यशाला में मौजूद लोगों को कभी नशा नहीं करने की शपथ दिलाई। नशा के विभिन्न प्रकारों की जानकारियां दी, उन्होंने नशा से बचने के उपाय बताते हुए एक बेहतर इंसान बनने को प्रोत्साहित कियाl
विधायक पुरंदर मिश्रा विद्यार्थी जीवन के महत्व को समझाया, उन्होंने उत्तम शिक्षा पर समय का सही उपयोग करने की समझाइश दी l उन्होंने बच्चों से रुबरु होते हुए दोस्ताना व्यवहार किया और नशा के शुरुआती स्तर की बाते बताई। छात्रों को स्वयं को नशा से बचाने प्रोत्साहित किया।
साया फाउंडेशन की सामाजिक कार्यकर्ता बी शैलजा ने अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए अपने जीवन को सुरक्षित रखने की सलाह दी l उन्होंने विद्यार्थियो को जीवन मे सफल होने के पांच मूल मंत्र अनुशासन, लक्ष्य, पूर्ण शिक्षा, सुविचार एवं संस्कार पर पूरा ध्यान लगाते हुये प्रतिदिन कड़ी मेहनत, लगन एवं इमानदारी से समय का सदुपयोग करने को मार्गदर्शन कियाl उन्होंने जीवन मे एक अच्छा इंसान बनने को भी प्रेरित किया l पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने सुरक्षा की विस्तृत जानकारी देने के साथ सुरक्षित रहने के महत्पूर्ण उपाय भी बताते l उन्होंने पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 आपातकालीन व्यवस्था व अन्य नम्बरों की महत्पूर्ण जानकारी के साथ उसकी उपयोगिता बतायी l
मोवा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से आये विद्यार्थियो ने नशा मुक्ति पर ड्रॉइंग पेंटिंग, नारे एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में शामिल हुये प्रतिभागियों को विधायक पुरेनदर मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा 80 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया….साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता श्री विनोद पिल्लई, काउंसलर बी शैलजा साया फाउंडेशन, शिक्षिका श्वेता वी हर्ड फाउंडेशन,पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी, समाजसेवी आकाश तिवारी एवं प्राचार्य सबिता चतुर्वेदी को निजात कार्यक्रम में पुलिस विभाग के साथ उल्लेखनीय कार्य करने हेतु प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यशाला को सफल में विनोद पिल्लई, मल्लिका तिवारी थाना प्रभारी पंडरी , थाना स्टाफ , एवं आदर्श स्टाफ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ l इस कार्यशाला में 8 स्कूल के लगभग.1000 विद्यार्थियों ने 68 शिक्षकों ने कार्यशाला का लाभ लिये l इस कार्यशाला का संचलन पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी रायपुर ने किया l