
बलरामपुर। शासकीय स्कूल का शिक्षक शादी का झांसा दे अपने स्कूल की नाबालिक छात्रा से 10 साल तक रेप करता रहा। जिसके बाद शादी से इंकार कर दूसरी जगह शादी की तैयारी कर रहा था। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला 35 वर्षीय राजेंद्र सिंह सरकारी स्कूल का शिक्षक है। वर्ष 2010 में उसने अपने स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा नवमी की छात्रा को अपने झांसी में लिया और उसका बलात्कार किया। इसके बाद यह सिलसिला लगातार चल पड़ा और पिछले 10 सालों से छात्रा को शादी का झांसा देकर शिक्षक संबंध बनाता रहा। आरोपी शिक्षक अभी शादीशुदा नहीं है। वहीं पीड़िता की उम्र 26 वर्ष है। जब यह मामला घटित हुआ तब 2013 में पीड़िता की उम्र 15 वर्ष थी। छात्रा शादी के इंतजार में बैठी रही वही शिक्षक कही दूसरी जगह शादी करने की फिराक में था। छात्रा को जब पता चला तब उसने शिक्षक को शादी के लिए कहां पर वह शादी से मुकर गया तब पीड़िता ने इसकी रिपोर्ट रखना अपना घर थाने में दर्ज करवाई।

रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने धारा 376 (2) ग और पॉस्को एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक निर्माण में जेल भेजा गया है।
Live Cricket Info