
प्रसिद्ध महामाया मंदिर में संदिग्ध युवक ने दानपेटी में हाथ डालने की कोशिश की, लेकिन पुजारी की सूझबूझ ने वारदात को रोका।
रायपुर। राजधानी के दिल में बसे प्राचीन महामाया मंदिर में 28 मई की रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब चोरी की एक बड़ी साजिश को पुजारी की सूझबूझ ने विफल कर दिया। मंदिर की चुपचाप निगरानी कर रहे एक युवक ने जैसे ही दानपेटी की ओर हाथ बढ़ाया, पुजारी की नजर उस पर पड़ गई।

शक होते ही पुजारी ने युवक से सवाल–जवाब शुरू किए, और मौके की नज़ाकत को भांपते ही युवक वहां से ऐसे भागा कि अपनी चप्पल तक मंदिर में छोड़ गया!
पुजारी बना चौकसी का प्रतीक, पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग
पुरानी बस्ती थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मंदिर में घुसे युवक की मंशा दानपेटी को निशाना बनाने की थी, लेकिन पुजारी ने न सिर्फ उसे रंगेहाथ पकड़ने की कोशिश की, बल्कि शोर मचाकर आस-पास के लोगों को भी सतर्क कर दिया। घबराया युवक मंदिर परिसर से भाग खड़ा हुआ, लेकिन अपनी चप्पल वहीं छोड़ गया, जो अब पुलिस के लिए सबूत का काम कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस ने मौके से बरामद चप्पल को जब्त कर लिया है और उसे सुराग मानते हुए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, जिससे युवक की पहचान सुनिश्चित की जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को इलाके में पहले भी देखा गया है, जिससे पुलिस को उसकी तलाश में बड़ी मदद मिल रही है। आसपास के थानों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया है।
श्रद्धालुओं में आक्रोश, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने न सिर्फ मंदिर प्रशासन बल्कि आम श्रद्धालुओं को भी झकझोर कर रख दिया है। लोग कह रहे हैं कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह की घटनाएं बेहद शर्मनाक हैं और इससे आम जनता की आस्था को गहरा आघात पहुंचता है। श्रद्धालुओं ने मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
साहसिक पुजारी की हो रही सराहना
मंदिर प्रशासन और स्थानीय लोगों ने पुजारी की बहादुरी और सतर्कता की खुलकर सराहना की है। पुजारी ने जिस प्रकार परिस्थिति को संभालते हुए चोरी की साजिश को विफल किया, वह काबिल–ए–तारीफ है। जिला प्रशासन ने भी पुजारी के प्रयासों की प्रशंसा की है और संकेत दिए हैं कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए विशेष योजना पर जल्द ही काम शुरू होगा।
Live Cricket Info