
महंत श्री दिव्यकान्त दास साक्षी बनेंगे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के,
बिलासपुर । रतनपुर के श्री सिद्धिविनायक मंदिर एवं श्री राधा माधव धाम के श्री महंत दिव्य कांत दास 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित होंगे।
इस संबंध में महन्त जी ने कहा कि 505 वर्षों के अथक प्रयास एवं संघर्ष के परिणाम स्वरूप अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है।जिसमें भगवान राम की प्रतिष्ठा समस्त भारतवासियों के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि इसमें सम्मिलित होना मेरे लिए हर्ष और गौरव का विषय है।

छत्तीसगढ़ , माता कौशल्या की जन्मभूमि एवं भगवान श्रीराम का ननिहाल है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न मत पंथों के धर्माचार्य एवं संत में 54 को निमंत्रण मिला है ।
शंकराचार्य के बयान पर उन्होंने कहा कि शंकराचार्य सनातन धर्मियों के सर्वोच्च गुरु है उनका इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाना दुखद है।
उन्होंने संदेश दिया है कि जो भी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित नहीं हो पाएंगे वे अपने घर को ही अयोध्या धाम बनाकर घर में पाँच दीपक जलाएं ,भजन कीर्तन कर आनंद और उत्साह से दीपावली मनाएँ।
Live Cricket Info