बुनकरों की बेरोजगारी पर चिंता, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन को सौंपा ज्ञापन

हाथकरघा संघ में अध्यक्ष नहीं होने से बढ़ी अफसरशाही, सीएम से मिलने का प्रयास
चांपा के बुनकरों की विभिन्न सहकारी समितियों के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा संघ के अध्यक्ष श्री मोतीलाल देवांगन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा में बताया कि हाथकरघा संघ में लंबे समय से अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने के कारण अफसरों की मनमानी और भ्रष्टाचार चरम पर है, जिससे सैकड़ों बुनकरों को बेरोज़गारी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रतिनिधियों ने बताया कि शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाएं जमीनी स्तर पर ठप पड़ी हैं और बुनकरों को नियमित रोजगार नहीं मिल पा रहा है। इससे उनका जीवनयापन कठिन हो गया है।
इस पर श्री मोतीलाल देवांगन ने तत्परता दिखाते हुए मुख्यमंत्री निवास (CM हाउस) में कॉल कर मुख्यमंत्री से मिलने हेतु समय माँगा और प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुनकरों के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में श्री रामकृष्ण बुनकर समिति, माँ कात्यायनी बुनकर समिति, हनुमान बुनकर समिति, ओम बुनकर समिति, विनायक समिति सहित कुल 14 समितियों के पदाधिकारी शामिल थे।