उपका में भोजली और तिरंगा यात्रा का संगम, देशभक्ति व संस्कृति का अनूठा उत्सव

हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को उपका में तिरंगा यात्रा निकाली गई

उपका। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ग्राम उपका में शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के संयुक्त तत्वावधान में पारंपरिक भोजली यात्रा और भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा भोजली बोने से हुआ, जो पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति सम्मान का प्रतीक माना जाता है। राखी के दूसरे दिन भोजली विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं व बच्चे गीतों के साथ पर्यावरण समृद्धि की कामना कर रहे थे।

इसी अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए तिरंगा यात्रा भी निकाली गई, जिसमें 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के उद्घोष से माहौल देशभक्ति के रंग में रंग दिया। जिला पंचायत सभापति निरंजन पैकरा ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया और लगभग एक किलोमीटर तक बच्चों के साथ पैदल चलकर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर भाजपा महामंत्री प्रदीप कश्यप, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा, समन्वयक भारत यादव, ग्राम सरपंच रामकुमारी उईके समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। विशेष अतिथि डाइट पेंड्रा की श्रीमती शांति ने इसे विद्यालय और समुदाय के जुड़ाव का प्रेरणादायक उदाहरण बताया।

प्रधान पाठक सूर्यकांत वाजपेई ने आयोजन को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना को साकार करने वाला और शाला-समुदाय सहभागिता का उत्कृष्ट मॉडल बताया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया।
Live Cricket Info