कानूनछत्तीसगढ़

लिव इन में रहने वाली युवती को मिला मौत का तोहफा दो साल से लिव इन में रहने के बाद पार्टनर ने उतारा मौत के घाट

लिव इन में रहने वाली युवती की प्रेमी ने पीट–पीट कर हत्या कर दी। दोनों 2 साल से लिव इन में रह रहे थे। लिव इन पार्टनर के द्वारा लगातार के रोज रोज के झगड़े से युवती घर चली गई थी। एक माह पहले ही युवती को उसका प्रेमी मनाकर वापस लाया था।  शराब के नशे में धुत्त होकर युवती को प्रेमी ने पीट–पीट कर मौत के घाट उतार दिया। मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है।

कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गुलिया सरई निवासी 33 वर्षीय नारायण सिंह का प्रेम प्रसंग सूरजपुर जिले के रामानुज नगर थाना क्षेत्र के पतरापाली गांव में रहने वाली 33 वर्षीया सूरजमनिया के साथ चल रहा था। दोनों दो साल से कोरिया के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गुलिया सरई में ही लिव इन में रहते थे। प्रेमी नारायण सिंह शराब पीने का आदि था। वह शराब के नशे में प्रेमिका सूरजमनिया के साथ अक्सर मारपीट करता था। रोज– रोज की मारपीट से तंग आकर प्रेमिका अपने  पैतृक गांव चली गई थी। करीबन एक माह पहले प्रेमी नारायण युवती के घर पहुंचा और उसे दुबारा मारपीट नहीं करने का वास्ता दे और मना कर अपने साथ कोरिया ले आया। करीबन हफ्ते भर पहले नारायण शराब के नशे में घर पहुंचा। और नशे में सूरजमनिया के साथ जमकर मारपीट कर दी।  जिससे सूरजमनिया गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अंदरूनी चोटें भी आई। पर नारायण ने उसे अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती नहीं करवाया। सुरजमनिया ने मारपीट की जानकारी अपनी मां को दी। माँ  ने सुरजमनिया को चार दिनों पहले  सूरजपुर से बैकुंठपुर पहुंच कर जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती करवाया। वहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सूरजमनिया को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी शनिवार को मौत हो गई। मौत के बाद शव का पीएम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।वही अंबिकापुर पुलिस के एडिशनल एसपी  अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल पुलिस सहायता केंद्र में मर्ग कायम कर परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद घटनास्थल कोरिया होने से केस डायरी वहां पुलिस को सौंपी जाएगी।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Related Articles

Back to top button
×Contact Us!