Janjgir-Champa News:– धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में पूर्व प्रभारी प्राचार्य गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर-चांपा | पामगढ़। पामगढ़ थाना क्षेत्र में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के एक गंभीर प्रकरण में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए स्वामी आत्मानंद स्कूल डोंगाकोहरौद के पूर्व प्रभारी प्राचार्य को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में खासा आक्रोश देखने को मिला था।
पामगढ़ पुलिस के अनुसार आरोपी कुंज किशोर सतनामी (50 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 06 पामगढ़ ने विद्यालय परिसर में छात्रों के समक्ष हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की थी। यह घटनाक्रम किसी के द्वारा रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया, जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हुआ और हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायतें सामने आईं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पामगढ़ में शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 347/2025 के तहत धारा 299 बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपने कृत्य को स्वीकार किया।
पुलिस ने विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए आरोपी को 15 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक रामदुलार साहू, आरक्षक यशवंत पाटले सहित थाना पामगढ़ पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। फिलहाल पुलिस प्रकरण की आगे की जांच में जुटी हुई है।
Live Cricket Info



