ChhattisgarhINDIAकालाबाजारीबड़ी ख़बरसुकमा

तेंदूपत्ता घोटाले मामले में तीन डिप्टी रेंजर समेत 11 गिरफ्तार, डीएफओ की गिरफ्तारी के बाद एसीबी की कार्यवाही

Sukma News:– तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक घोटाले मामले में एसीबी की दूसरी बड़ी कार्यवाही हुई है।  अप्रैल में हुई डीएफओ की गिरफ्तारी के बाद  अब सुकमा वनमण्डल के तीन डिप्टी रेंजरों, एक वनरक्षक और सात वनोपज समितियों के प्रबंधकों की गिरफ्तारी एसीबी ने की है। सभी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

Sukma सुकमा। तेंदूपत्ता घोटाला मामले में एसीबी ने बड़ी कार्यवाही की है।  डीएफओ की गिरफ्तारी के बाद अब 11 लोगों को और गिरफ्तार किया गया है।  गिरफ्तार आरोपियों में तीन डिप्टी रेंजर, वनोपज समिति के सात कर्मियों  समेत 11 लोग हैं। सभी को अदालत  में पेश कर जेल भेजा गया है।

पूरा मामला वर्ष 2021 और 22 का है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रदान किए जाने वाले प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि में डीएफओ,डिप्टी रेंजर,वनोपज समिति के प्रबंधकों ने मिलकर घोटाला किया। मृतकों और ऐसे ग्रामीणों को तेंदूपत्ता संग्राहक बताया गया जिनका तेंदूपत्ता संग्रहण से कोई वास्ता नहीं था। सभी के नाम से तेंदूपत्ता संग्रहण की पारिश्रमिक राशि बना उसे फर्जी दस्तावेजों के सहारे अधिग्रहण कर लिया गया। इसके लिए डीएफओ,डिप्टी रेंजर और वनोपज समिति के प्रबंधकों ने सिंडिकेट बना कर घोटाले को अंजाम दिया।

घोटाले की शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने इसकी जांच शुरू की। साक्ष्य एकत्र होने पर 17 अप्रैल 2025 को सुकमा के तत्कालीन डीएफओ अशोक कुमार पटेल की पहली गिरफ्तारी की गई। जांच आगे बढ़ी तो चार वनकर्मियों और सात वनोपज समिति के प्रबंधकों को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में सुकमा वनमण्डल के डिप्टी रेंजर चैतूराम बघेल,देवनाथ भारद्वाज और पोडियामी इडिमा उर्फ हिडमा शामिल है। इसके अलावा वनरक्षक मनीष कुमार बारसे और वनोपज समिति के प्रबंधकों में पायम सत्यनारायण उर्फ शत्रु, मोहम्मद शरीफ, सीएच रमना, सुनील नुप्पो, रवि कुमार गुप्ता, आयतू कोरसा और मनोज कवासी भी गिरफ्तार हुए है।

गिरफ्तार आरोपियों को दंतेवाड़ा एसीबी कोर्ट में पेश किया गया और अदालत के आदेश से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले में आगे की जांच एसीबी कर रही है।। इसमें भविष्य में और भी गिरफ्तारियों की संभावना है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Related Articles

Back to top button