ACB ने चलाया ऑपरेशन ऑडी, शिकंजे में सरकारी इंजीनियर, अफसर की रईसी आपको चौंका देगी

जयपुर,10 अप्रैल 2025: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ACB का ऑपरेशन ‘AUDI’ जारी है. इसके तहत जयपुर के दूदू में लोक निर्माण विभाग (PWD) के इंजीनियर हरिप्रसाद मीणा को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एसीबी के अनुसार, आरोपी ने अपनी वैध आय से करीब 200 प्रतिशत अधिक, यानी लगभग 4 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की. एसीबी की ओर से जारी नोट में कहा गया, “सूत्रों और गोपनीय सत्यापन से पता चला कि हरिप्रसाद मीणा ने सरकारी सेवा के दौरान अपनी आय से अधिक संपत्ति जुटाई. इसमें महंगी लग्जरी कारें शामिल हैं, जैसे दो AUDI, एक स्कॉर्पियो, एक फोर्ड एंडेवर और एक रॉयल एनफील्ड बाइक, जिनकी कुल कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है. इसके अलावा, विदेश यात्राओं और महंगे होटलों में ठहरने पर उन्होंने लगभग 45 लाख रुपए खर्च किए.”
जांच में सामने आया कि मीणाने जयपुर के महल रोड पर यूनिक एम्पोरियम और यूनिक न्यू टाउन में तीन लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे, जिनकी अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रुपए है. इसके साथ ही, उनके पास दौसा जिले के लालसोट तहसील के बागड़ी गांव में एक लग्जरी फार्म हाउस भी है. एसीबी ने बताया, “आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों के 19 बैंक खातों में करोड़ों रुपए का लेन-देन पाया गया. उन्होंने बैंकों से भारी लोन लेकर संपत्ति और वाहन खरीदे, जिन्हें आश्चर्यजनक रूप से कम समय में चुकता कर दिया.”
जयपुर शहर-प्रथम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं. वर्तमान में दूदू, लालसोट और जयपुर के कई स्थानों पर तलाशी जारी है. एसीबी की जांच के दायरे में आने वाले स्थानों में शामिल हैं:- यूनिक एम्पोरियम, वीआईटी रोड, महिमा पैनोरमा के पास, महल गांव रोड, जगतपुरा, जयपुर; संदिग्ध अधिकारी का गांव बगड़ी, तहसील लालसोट, जिला दौसा में फार्म हाउस; यूनिक न्यू टाउन, वीआईटी रोड, महिमा पैनोरमा के पीछे, जगतपुरा जयपुर; हरिप्रसाद मीना, अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, खंड दूदू जिला जयपुर का कार्यालय कक्ष.
Live Cricket Info