ACB Traip in Patwari:– 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार

Shakti सक्ती। भूमि संबंधी कार्य के लिए रिश्वत लेने वाले पटवारी को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। ऑनलाइन रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने के लिए शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था। जिसे एसीबी ने ट्रैप किया है। मामला सक्ती जिले का है।
प्राची रामशरण में एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि उनके पिता और अन्य रिश्तेदारों के नाम से सक्ती जिले के ग्राम कैथा में जमीन है। पर बी वन ऑनलाइन रिकॉर्ड में उनके पिता का नाम दर्ज होना दिखाई नहीं दे रहा था।

टूटी सुधार के लिए एसडीएम कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। एसडीएम कार्यालय से त्रुटि सुधार कर रिकार्ड दुरुस्त करने के आदेश जारी किए गए थे। त्रुटि सुधार कर रिकार्ड दुरुस्त करने का काम तहसीलदार कार्यालय से होना था।
तहसीलदार ने पटवारी को त्रुटि सुधार का कार्य करने के लिए निर्देशित किया था। जब रामशरण कश्यप ने पटवारी पवन सिंह से बीस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। रामशरण रिश्वत नहीं देना चाहता था। इसलिए उसने एसीबी में बिलासपुर में शिकायत की। एसीबी ने ट्रैप आयोजित कर पटवारी पवन सिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
Live Cricket Info